टीम एबीएन, रांची। लायंस क्लब आफ रांची ग्लोबल ने आज सदर अस्पताल परिसर में यहां आनेवाले मरीज, उनके परिजनों के साथ ही आसपास के असहाय और निर्धन लोगों के बीच भोजन का वितरण किया गया। मौके पर सीविल सर्जन प्रभात कुमार ने शामिल होकर क्लब के प्रयासों की सराहना की।
मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित समाजसेवी ओम प्रकाश अग्रवाल ने क्लब के पदाधिकारियों का उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि नर ही नारायण की सेवा है। जरूरतमंद लोगों के बीच भोजन का वितरण करना सराहनीय प्रयास है। सभी लोगों को इस प्रयास का अनुसरण करना चाहिए।
पूर्व जिलापाल कमल अग्रवाल ने क्लब की प्रशंसा करते हुए कहा कि क्लब लगातार सेवा का कार्य करती आ रही है। उन्होंने फूड फॉर हंगर के परमानेंट प्रोजेक्ट करने के लिए विशेष धन्यवाद दिया। बताते चलें कि सदर अस्पताल को नेशनल क्वालिटी एष्योरेंस स्टैंडर्ड अवॉर्ड मिलने पर कार्यक्रम से पूर्व क्लब के पदाधिकारियों ने सीविल सर्जन प्रभात कुमार से मिलकर उन्हें बधाई भी दी और अस्पताल प्रबंधन द्वारा जरूरतमंदों को उपलब्ध करायी जा रही उपयुक्त चिकित्सा सेवाओं की प्रषंसा की।
क्लब के प्रेसिडेंट अमित शर्मा और चार्टर प्रेसिडेंट शैलेष अग्रवाल ने संयुक्त रूप से अवगत कराया कि क्लब के इस प्रोजेक्ट के पहले चरण में आज लगभग 400 लोगों के बीच भोजन का वितरण किया गया है। हमारा यह प्रोग्राम प्रत्येक शनिवार को सदर अस्पताल परिसर में होगा। साथ ही उन्होंने व्यवस्था में सहयोग के लिए अस्पताल प्रबंधन और इस प्रोजेक्ट को सफल बनाने के लिए क्लब के सदस्यों और समाजसेवियों के प्रति आभार जताया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिव मनोज मिश्रा,कोषाध्यक्ष संतोष अग्रवाल,पूर्व जिलापाल कमल जैन,जोनल चेयरमैन रतन अग्रवाल,पीआरओ अल्तमश आलम, पीयूष कुमार व अन्य सदस्य मौजूद थे। उक्त जानकारी लायंस लायंस क्लब आॅफ रांची ग्लोबल के प्रेसिडेंट अमित शर्मा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।
Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.
टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।
© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse