एबीएन डेस्क। 2017 में जियो फोन उत्पादन के पथ पर अग्रसर हुई और पिछले साढ़े तीन सालों में जियो ने लो-बजट और अच्छे फीचर्स वाले मोबाइल फोन्स लॉन्च किये हैं। जियो का अगला स्मार्टफोन, JioPhone Next, भी इसी तरह का फोन है। आइए इसके फीचर्स और यह कब लॉन्च हो रहा है, इसके बारे में जानते हैं जियो की सदा ही यह कोशिश रही है कि जनता को कम दाम में ज्यादा फायदे मिल सकें और उन्हें बहुत खर्चा न करना पड़े। अपने स्मार्टफोन्स की कीमत भी जियो बहुत अधिक नहीं रखता। Jio Phone Next के संदर्भ में भी जियो का यह उद्देश्य है कि उनका यह स्मार्टफोन भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व का सबसे सस्ता स्मार्टफोन हो। हाल ही में, JioPhone Next की कीमत लीक हुई। उस खबर के हिसाब से यह स्मार्टफोन 3,499 रुपये में मिल सकता है। फैन्स के इंतजार को अब खत्म करते हुए कंपनी ने JioPhone Next की लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है। यह संभावित दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन देश में गणेश चतुर्थी के अवसर पर, 10 सितंबर को लॉन्च हो जाएगा। गूगल के साथ मिलकर बनाया गया यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर चलेगा और क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 215 प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा। 4G सेवाओं और ब्लूटूथ 4.2 के सपोर्ट के साथ ग्राहक को इस फोन में एक सिंगल लेन्स प्राइमेरी कैमरा और 5.5 इंच का एचडी रेसोल्यूशन वाला डिस्प्ले भी मिलेगा। इस फोन के दो वेरीएन्ट्स उपलब्ध होंगे, एक 2GB RAM और 16GB इंटर्नल स्टोरेज वाला वेरीएन्ट और दूसरा 3GB RAM और 32GB स्टोरेज वाला वेरीएन्ट। यह फोन जीपीएस और eMMC 4.5 स्टोरेज सुविधा से लैस होगा और मार्केट में कई सारे रंगों में उपलब्ध होगा।
Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.
टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।
© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse