चौपारण। प्रखंड में कई सालों से धर्मांतरण का धंधा जोरों पर है। भोले भाले अनपढ़ लोगों को दु:ख दर्द और बीमारी ठीक कराने के नाम पर धर्मांतरण का प्रलोभन दिया जा रहा है। प्रखंड विश्व हिंदू परिसद और बजरंग दल ने लगातार इसे रोकने का प्रयास किया है लेकिन फिर भी धर्मांतरण कराने वाले लोग बाज नही आ रहे है। जानकारी के अनुसार प्रखंड के ग्राम कारी पहरी(सेल्हारा) तथा मध्यगोपाली, हरिजन टोला में धर्मान्तरण का खेल खेला गया। मध्यगोपाली ग्राम में स्थानीय विहिप / बजरंगदल कार्यकर्ताओं की सतर्कता से इस षडयंत्र को रोकने में कामयाब रहे। जानकारी मिलते ही प्रखंड संघ/ विहिप/ बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच कर मामले की गहनता से छानबीन किया, जिसमें अवैध धर्मांतरण कराने की सामने आई। पकड़े गए मिशनरियों में, लगभग 20 की संख्या में एक पुरुष तथा कई महिलाएं हलमत्ता (चतरा जिला) से आयी हुई थीं। कान पकड़ कर अपनी गलती मानते हुए भविष्य में दोबारा ऐसी गलती न दोहराने का संकल्प लिया। इस संबंध में विश्व हिंदू परिषद, प्रखंड मंत्री शेखर गुप्ता ने बताया कि पूरे राज्य के साथ साथ चौपारण प्रखंड में ऐसे षड्यंत्रकारी अपना पैर पसार चुके हैं। निर्धन भोले -भाले हिंदुओं को बहला फुसलाकर धर्मान्तरण कराया जा रहा है। राज्य सरकार की अनदेखी विस्फोटक रूप ले सकती है। धर्मान्तरण विरुद्ध कानून को प्रभावी बनाया जाय तथा दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई भी की जाय। मौके पर प्रखंड संघ से पंकज वर्णवाल, राहुल केशरी, प्रखंड बजरंग दल संयोजक हिमांशु वैध, मध्यगोपाली खंड मंत्री राजू गुप्ता तथा सैंकड़ों की संख्या में स्थानीय बजरंग दल सदस्य तथा स्थानीय ग्रामीण स्त्री पुरुष उपस्थित रहे।
Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.
टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।
© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse