मेदिनीनगर। अखिल भारतीय नाट्य प्रतियोगिता में झारखंड का परचम लहराते हुए पलामू के मासूम आर्ट ग्रुप ने 11 पुरस्कार अपने नाम किये। मासूम के अध्यक्ष विनोद पांडेय ने बताया कि झारखंड के गिरिडीह में कला संगम संस्था द्वारा तीन से छह अप्रैल तक आयोजित इस प्रतियोगिता में मासूम ने आप कौन चीज के डायरेक्टर है जी नाटक का मंचन किया। इस प्रतियोगिता में बंगाल, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, दिल्ली, उड़ीसा, झारखंड की टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में पश्चिम बंगाल द्वारा प्रस्तुत नाटक भोर को बेस्ट ड्रामा का प्रथम पुरस्कार दिया गया। मासूम आर्ट ग्रुप द्वारा सैकत चट्टोपाध्याय द्वारा लिखित व निर्देशित नाटक आप कौन चीज के डायरेक्टर है जी को प्रतियोगिता का बेस्ट ड्रामा का दूसरा पुरस्कार मिला। दिल्ली द्वारा प्रस्तुत नाटक दिग्दर्शक को तृतीय व वाराणसी की प्रस्तुति बेवफा को सांत्वना पुरस्कार मिला। इसके अलावे मासूम को निजी प्रतिस्पर्धा में 10 अन्य पुरस्कार मिले। जिन कलाकारों को मिला पुरस्कार : बेस्ट म्यूजिक फर्स्ट - सिकंदर कुमार, बेस्ट स्टेज क्राफ्ट फर्स्ट - संजीत प्रजापति व राज प्रतिक पाल, बेस्ट मेकअप सेकंड - संजीत प्रजापति व अमर कुमार भांजा, बेस्ट कॉमेडी फर्स्ट - सिकंदर कुमार , बेस्ट कॉमेडी सेकेण्ड - उज्जवल सिन्हा, बेस्ट कॉमेडी सांत्वना - राज प्रतिक पाल, बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर सांत्वना - अविनाश तिवारी, बेस्ट खलनायक फर्स्ट - अमर कुमार भांजा, सैकत चट्टोपाध्याय को बेस्ट एक्टर व बेस्ट डायरेक्टर का सेकेण्ड प्राइज मिला। लोगो ने दी बधाई : मासूम के इस सफलता पर कई लोगों ने बधाई दिया है जिनमे पलामू चेम्बर आॅफ कॉमर्स एंड इडस्ट्रीज के अध्यक्ष आनंद शंकर, फिल्म समीक्षक व निर्देशक रवि बुले, माटीकला बोर्ड के सदस्य अविनाश देव, मुंबई में रहने वाले पलामू के सिने स्टार युगांत बद्री पांडेय, बंगाली समिति के अध्यक्ष प्रभास रंजन दाशगुप्ता, यूनियन चर्च के फादर प्रभु रंजन मसीह, कवि उमेश कुमार पाठक रेनू, कलाकार सुमन मिश्रा, अली राजा शाह, अंजनी सिन्हा, सुधीर मिश्रा, सूरज मिश्रा, रामकिशोर पांडेय, चित्रकार नैयर जमाल, अमन चक्र, वार्ड पार्षद धीरेन्द्र पांडेय आदि शामिल है।
Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.
टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।
© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse