टीम एबीएन, पटना/ रांची। आइ एजुकेशनलाइज ने पटना के होटल रेड वेलवेट में 2024 का प्रिंसिपल्स कॉनक्लेव आयोजित करवाया। उनके सपोर्टिंग पार्टनर थे एचजेएमटी और एसबीजी। आइ एजुकेशनलाइज संस्था पूरे देशभर में हायर एजुकेशन के प्रति बच्चों और विद्यालय में जागरूकता फैलती है।
इस संस्था की संस्थापक शिखा जी का सपना है कि बिहार और झारखण्ड के बच्चे ज्यादा से ज्यादा हॉयर एजुकेशन में अपना और अपने राज्य का नाम रौशन करे। इसी कड़ी में पटना में 55 प्रिंसिपल्स को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलित गणमान्य व्यक्तियों एवं मुख्य अतिथि डॉ बी प्रियम ने किया।
एचजेएमटी के चेयरमैन डॉ मधुकर झा सर ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम को एचजेएमटी हमेशा प्रोत्साहित करते हैं और एचजेएमटी की ओर से 10 हजार रुपये और मोमेंटो देकर पटना के वरिष्ठ प्रिंसिपल डॉ सिन्हा को सम्मानित किये। एसबीजी के चेयरमैन डॉ हिमांशु पांडेय ने स्किल एजुकेशन पर जोर दिया।
इस कार्यक्रम में पूरे देश से 15 यूनिवर्सिटी ने शिरकत किया, जिसमें प्रमुख थे पिंपरी चिंचवाड यूनिवर्सिटी, सिंबायोसि इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, कलिंगा यूनिवर्सिटी आदि शामिल थे।
कार्यक्रम में डॉ राधिका मैम, मिताली मुखर्जी, रमा चक्रवर्ती, अजय सिंह, अनामिका मैम, चार्ल्स सर, आरके जायसवाल आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की उद्घोषणा आइ एजुकेशनलाइज के फाउंडर शिखा जी कर रही थी। धन्यवाद ज्ञापन गोपाल विद्यार्थी ने किया।
Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.
टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।
© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse