मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने शुरू किया पानी रोको, पौधा रोपो अभियान

 

मेराल (गढ़वा)। जिले के मेराल प्रखंड अंतर्गत करकोमा पंचायत के लालीदामर में गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने शनिवार को पानी रोकोे, पौधा रोपो अभियान का उद््घाटन किया। बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत संचालित इस अभियान के फेज वन कार्यक्रम का का उद्घाटन मंत्री श्री ठाकुर ने नारियल फोड़कर तथा गड्ढा खोदकर किया। इस योजना के तहत अजय तिवारी के खेत में तीन लाख 73 हजार 300 रुपये की लागत से एक एकड़ में लगने वाला आम बागवानी में गड्ढा खोदकर मंत्री ने अभियान की शुरुआत की। मौके पर मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि मनरेगा योजना अंतर्गत नीलांबर पितांबर जल समृद्धि योजना एवं बिरसा हरित ग्राम योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इन योजनाओं को मिशन मोड में क्रियान्वित करने के लिए राज्य में 26 जून से दो जुलाई तक पानी रोको पौधा रोपो फेज वन अभियान चलाया जाएगा। मंत्री ने कहा कि इस अभियान के तहत जल एवं मृदा संरक्षण कार्यों से गांव का पानी गांव में एवं खेत का पानी खेत में रखने के उद्देश्य को पूरा किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत वर्तमान में राज्य के ग्रामीण जनता को बृहद पैमाने पर मनरेगा योजनाओं से जोड़कर लाभप्रद रोजगार उपलब्ध कराने के साथ-साथ गांव को जल स्वालंबी बनाने एवं ग्रामीणों की आजीविका को सुदृढ़ करने का सार्थक प्रयास किया जा रहा है। इनके माध्यम से मानव दिवस के सृजन के साथ-साथ जल एवं मृदा संरक्षण कार्यों को भी अमल में लाया जायेगा। मौके पर उप विकास आयुक्त सत्येंद्र नारायण उपाध्याय, मेराल बीडीओ गौतम कुमार, सीओ अंगार नाथ स्वर्णकार, जेएमएम जिला अध्यक्ष तनवीर आलम खान, सचिव मनोज ठाकुर, प्रवक्ता धीरज दुबे, युवा जिलाध्यक्ष नितेश कुमार सिंह, कंचन साहू, कमल किशोर चौबे, मेराल प्रखंड अध्यक्ष दशरथ प्रसाद, विनोद प्रसाद, ज्ञान रंजन मिश्र, बृजराज चौबे, मुखिया प्रतिनिधि शिव कुमार चैधरी, गौरी शंकर तिवारी, फिरोज अंसारी देवनाथ गौतम, बीपीएम पिंकी कुमारी सहित जेएसएलपीएस की महिलाओं सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।

Newsletter

Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.

We do not share your information.

abnnews24

सच तो सामने आकर रहेगा

टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।

© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse