रांची। केंद्र सरकार ने कोरोना के गंभीर मरीजों के इलाज में उपयोगी माने जानेवाले रेमडेसिविर इंजेक्शन के अलग-अलग राज्यों के लिए आवंटन जारी किया है। झारखंड को 21 अप्रैल से 23 मई तक के लिए कुल एक लाख छह हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन का आवंटन किया गया है। महाराष्ट्र को सबसे ज्यादा 14 लाख 92 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन दिये गये हैं, जबकि बिहार को इस अवधि के लिए कुल 2 लाख इंजेक्शन मुहैया कराये जा रहे हैं। केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा ने आज 23 मई 2021 तक के लिए किए गए रेमडेसिविर के आवंटन की घोषणा की। उन्होंने कहा कि रेमडेसिविर के उत्पादन और आवंटन में पर्याप्त वृद्धि हुई है और केंद्र सरकार की कोशिश है कि हर राज्य में रेमडेसिविर की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए इसकी पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाये। केंद्र ने राज्यों को भेजा पत्र, इंजेक्शन वितरण पर रखें निगरानी : फार्मास्युटिकल विभाग और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा सभी राज्यों को पत्र लिखकर इस आवंटन की जानकारी दी गयी है। पूरे देश के लिए आगामी 23 मई तक के लिए कुल 76 लाख रेमडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध कराये गये हैं।राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की सरकारों को कहा गया है कि दवा के उचित और विवेकपूर्ण उपयोग के अनुरूप इसमें सरकारी और निजी अस्पतालों को शामिल किया जाये। पत्र में यह भी कहा गया है कि इंजेक्शन के वितरण पर उचित निगरानी भी रखी जाये। राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों को सलाह दी गयी है कि वे इस आवंटन के अलावा इंजेक्शन चाहती हैं तो संबंधित कंपनियों से पर्याप्त खरीद की मात्रा के लिए शीघ्र आदेश दें। कहा गया है कि राज्य में प्राइवेट सप्लाई के लिए भी को-ऑर्डिनेट किया जा सकता है।
Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.
टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।
© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse