लातेहार : पीएलएफआइ के सात उग्रवादी पुलिस के हत्थे चढ़े

 

लातेहार। लातेहार एसपी प्रशांत आनंद को मिली गुप्त सूचना के आधार पर लातेहार पुलिस ने चंदवा थाना क्षेत्र के बेलगड़ा जंगल से प्रतिबंधित उग्रवादी पीएलएफआई के सात उग्रवादियों को दबोचने में सफलता पायी है। लातेहार एसपी कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी देते पलामू डीआईजी राजकुमार डी लकड़ा व एसपी प्रशांत आनंद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआई संगठन के दर्जन भर उग्रवादी हरवे-हथियार के साथ चंदवा थाना क्षेत्र के बेलगड़ा जंगल में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में जमा हुए हैं। सूचना के आलोक में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी मदन कुमार शर्मा की अगुवाई में चंदवा थाना व सैट व झारखंड जगुवार एजी-37 के अधिकारियों एवं जवानो के द्वारा आपरेशन चलाया गया जिसमें घेराबंदी कर सात उग्रवादियों को पकड़ा गया। प्रेस वार्ता में आगे बताया कि गिरफ्तार सभी सातो उग्रवादी बालूमाथ थाना से भागने में सफल रहे पीएलएफआई के कमांडर कृष्णा यादव के के सहयोगी है। गिरफ्तार पीएलएफआई उग्रवादियों में रामजीत उरांव, संतोष उरांव मड़मा चंदवा, बिरसा उरांव बरगड़ा चान्हो, छोटन महली ओपा चान्हो, परमेश्वर उरांव बलसोकरा पाहन टोली चान्हो, बालक राम उर्फ दिलीप राम हेंजला कुडू व मंजन मुंडा बेलगड़ा चंदवा शामिल है। डीआइजी श्री लकड़ा ने बताया कि गिरफ्तार रामजीत, संतोष व छोटन महली के खिलाफ चंदवा व चान्हो थाना में कई मामले दर्ज है। अकेले संतोष उरांव के खिलाफ हीं 15 अपराधिक मामले दर्ज है। वहीं रामजीत के खिलाफ भी लगभग 8 मामले दर्ज है। वहीं छोटन के खिलाफ भी पांच मामले दर्ज है। इनके पास से 2 देशी रायफल, 8 जिंदा गोली, 11 मोबाईल व एक चितकबरा पाउच बरामद किया गया है।

Newsletter

Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.

We do not share your information.

abnnews24

सच तो सामने आकर रहेगा

टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।

© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse