टीम एबीएन, रांची। देश के 77वें गणतंत्र दिवस पर झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन, रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन, मारवाड़ी सहायक समिति तथा अग्रवाल सभा के तत्वावधान में विभिन्न स्थानों पर गरिमामय ढंग से झंडोत्तोलन एवं सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर समाज के गणमान्य पदाधिकारियों, महिलाओं, युवाओं एवं बच्चों की उल्लेखनीय भागीदारी देखने को मिली। झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय कार्यालय मारवाड़ी भवन, रांची में प्रांतीय वरीय उपाध्यक्ष ललित कुमार पोद्दार एवं रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष सज्जन पाड़िया ने संयुक्त रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
वहीं मारवाड़ी सहायक समिति के अध्यक्ष पवन कुमार शर्मा ने भी मारवाड़ी भवन परिसर में ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। इसके अतिरिक्त अग्रवाल सभा के अध्यक्ष प्रमोद कुमार अग्रवाल ने महाराजा अग्रसेन भवन में झंडोत्तोलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। झंडोत्तोलन के पश्चात सभी अध्यक्षों ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर अपने-अपने विचार व्यक्त किये।
वक्ताओं ने कहा कि 26 जनवरी केवल एक तिथि नहीं, बल्कि यह भारतीय लोकतंत्र, संविधान और नागरिक अधिकारों का प्रतीक है। उन्होंने संविधान निर्माताओं को नमन करते हुए समाज के प्रत्येक व्यक्ति से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। साथ ही युवाओं को शिक्षा, संस्कार और सेवा के मार्ग पर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी गयी।
मौके पर बच्चों के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किये गये, जिनमें उन्हें गिफ्ट, मिठाइयां एवं टॉफियां वितरित की गयीं। बच्चों के चेहरों पर खुशी और उत्साह देखते ही बन रहा था। कार्यक्रम में देशभक्ति गीतों और नारों से वातावरण पूरी तरह राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत हो गया अग्रवाल सभा द्वारा महाराजा अग्रसेन भवन में आयोजित रक्तदान शिविर इस समारोह का विशेष आकर्षण रहा।
शिविर में कुल 50 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान कर मानव सेवा का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया। आयोजकों ने रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है और समाज के प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को इसमें भाग लेना चाहिए।
कार्यक्रमों में समाज के वरिष्ठ सदस्य, महिलाएं, युवा एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे। अंत में सभी ने एक-दूसरे को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए राष्ट्र की एकता, अखंडता और प्रगति के लिए संकल्प लिया। उक्त जानकारी झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के संयुक्त महामंत्री सह प्रवक्ता संजय सर्राफ ने दी।
Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.
टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।
© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse