श्री हरि गीत एवं प्रयागराज जन कल्याण चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निशुल्क नेत्र प्रशिक्षण शिविर संपन्न

 

एबीएन सेंट्रल डेस्क। भिटरिया करछना में प्रयागराज जनकल्याण चैरिटेबल ट्रस्ट एवं श्रीहरि गीता जन कल्याण चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा एएसजी आई हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क नेत्र परीक्षण का आयोजन किया गया ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि ट्रस्ट के संस्थापक सदस्य स्वर्गीय सिद्धनाथ तिवारी के सोच को उनके विचारों को आज उनके क्षेत्र की जनता उनके ग्राम और तहसील आदि क्षेत्र की जनता उनकी सोच और उनके विचारों से लाभ अंकित हो रही है।

ट्रस्ट के ट्रस्टी सुनील कुमार तिवारी ने कहा उनकी सोच थी कि उनके क्षेत्र के जनता स्वस्थ और कुशल रहे हमारा ट्रस्ट इसी तरीके से लोगों की सेवा करता रहे और गरीब निर्धन छात्र को उनको शिक्षा मिलती रहे और बूढ़े बुजुर्गों की ट्रस्ट हमेशा सेवा करती रहे जो गंभीर रोगी हो उनको उचित अस्पतालों में एडमिट कराया जाएगा ताकि उनको अच्छी उपचार मिल सके जो निर्धन सहाय हो उनकी मदद करती रहे हमेशा यह ट्रस्ट के संस्थापक सदस्य श्री स्वर्गीय सिद्धनाथ तिवारी की सोच थी जो आज मुख्य ट्रस्टी सुनील तिवारी द्वारा धरातल पर प्रस्तुत किया जा रहा है। 

हमेशा ऐसे ही कार्य कर रहा है और ऐसे ही कार्य कर्ता रहेगा जिसमें क्षेत्र की जनता और समाज में अच्छी सद्भावना  पैदा होती रहे ट्रस्ट के द्वारा उचित जगह पर उचित कार्य करती रहेगी यह ट्रस्ट हमेशा से लोगों की मदद करती रहेगी सरकारी योजनाओं का भी सहयोग करती रहेगी ताकि क्षेत्र की जनता उससे लाभान्वित होती रहे गवर्नमेंट के द्वारा चलाए गए योजनाओं को क्षेत्र की जनता को जागरूकता प्रदान करेगी ताकि गवर्नमेंट के द्वारा चलाई गई योजना उनको समय-समय पर सूचित करती रहेगी। यह ट्रस्ट हमेशा से कार्य के क्षेत्र में लगी रहेगी।  

ट्रस्ट के ट्रस्टी सुनील कुमार तिवारी ने बताया क्षेत्र की जनता को आज 26/5/ 25 सोमवार भिटरिया ग्राम में क्षेत्र की जनता ग्राम पिपराव, घोड़ेडीह, चाकापुर, मझुआ, लोहारी, भटौली आदि की जनता लगभग 200 से अधिक ने निशुल्क नेत्र प्रशिक्षण एवं हेल्थ चेकअप का लाभ उठाया। 

इस अवसर पर ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी सुनील कुमार तिवारी डायरेक्टर आईआईटीएम कॉलेज प्रयागराज ग्राम प्रधान सुशील शुक्ला अनिल कुमार तिवारी डॉक्टर नागेंद्र मणि त्रिपाठी ट्रस्ट के लीगल एडवाइजर एडवोकेट दिलीप कुमार ओझा नैतिक कुमार तिवारी तुषार तिवारी आयुष तिवारी ऋषभ तिवारी कान्हा तिवारी विनोद सिंह पवन सिंह ठाकुर प्रसाद पांडे राकेश कुमार तिवारी श्याम नारायण तिवारी गयादीन तिवारी डॉक्टर के पैनल में  वैद्य विकास तिवारी वैद्य योगेश मिश्रा जितेंद्र पांडे विनोद मिश्रा प्रांजल विकास सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

Newsletter

Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.

We do not share your information.

Tranding

abnnews24

सच तो सामने आकर रहेगा

टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।

© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse