गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा की प्रभातफेरी का हुआ मिलान

 

टीम एबीएन, रांची। गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा, गुरु सिंह सभा मेन रोड और गुरु सिंह सभा पिस्का मोड़ की प्रभात फेरियों का आज मिलन हुआ, तीनों प्रभातफेरियां सम्मिलित रूप से श्री गुरु सिंह सभा पिस्का मोड गुरुद्वारा साहब पहुंची। बोले सो निहाल सत श्री अकाल के जयकारे के साथ गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा, कृष्णा नगर कॉलोनी से 9 नवंबर, शनिवार को सुबह 5.15 बजे प्रभातफेरी निकाली गयी। 

प्रभात फेरी गुरुद्वारा साहिब के पार्किंग गेट से निकलकर मेट्रो गली चौक पहुंची। जहां उसका मिलन गुरु सिंह सभा, मेन रोड और गुरु सिंह सभा पिस्का मोड़ की प्रभात फेरियों से हुआ। वहां से तीनों प्रभातफेरियां सम्मिलित रूप से श्री गुरु सिंह सभा पिस्का मोड गुरुद्वारा साहब पहुंची।

फेरी में स्त्री सत्संग सभा की बबली दुआ, गीता कटारिया, शीतल मुंजाल, इंदु पपनेजा, नीता मिढ़ा, रेशमा गिरधर, मनजीत कौर, जसपाल मुंजाल, सुंदर दास मिढ़ा ने हरि गुण तोटि न आवई, कीमति कहण न जाई नानक गुरमुख हरिगुण रवहि, गुण महि रहे समाई... और तूटे बंधन पूरन आसा हरि के चरण रिद माहि निवासा... एवं ब्रहम गिआनी की सोभा ब्रहम गिआनी बनी नानक ब्रहम गिआनी सरब का धनी... जैसे अनेक शबद गायन कर साध संगत को गुरवाणी से जोड़ा।

सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि कल प्रभात फेरी का अंतिम दिन है। कल की प्रभात फेरी श्री गुरु सिंह सभा, मेन रोड गुरुद्वारा साहब जायेगी और इसी के साथ शहर की तमाम प्रभात फेरियों का कल समापन हो जायेगा। पपनेजा ने बताया कि 14 नवंबर, बृहस्पतिवार नवंबर को कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा मैदान में भव्य दीवान सजाया जायेगा।  

इसमें विश्व प्रसिद्ध रागी जत्था भाई जगतार सिंह जी जम्मू वाले एवं हजूरी रागी जत्था भाई महिपाल सिंह जी शबद गायन करेंगे और गुरुद्वारा साहिब के हेड ग्रंथी ज्ञानी जिवेंदर सिंह जी द्वारा कथा वाचन किया जायेगा। दीवान की समाप्ति के बाद गुरु का अटूट लंगर चलाया जायेगा, जिसमें पंद्रह हजार से अधिक श्रद्धालु शामिल होंगे। दोपहर 2 बजे से इसी गुरुद्वारा मैदान से भव्य नगर कीर्तन निकाला जायेगा। पांच निशानची और पांच प्यारों की अगुआई में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को पुष्प से सुसज्जित सवारी पर विराजमान कर नगर भ्रमण कराया जायेगा। 

यह नगर कीर्तन मेट्रो गली, रातू रोड चौक, किशोरी यादव चौक, प्यादा टोली, महावीर चौक, गांधी चौक, शहीद चौक, अल्बर्ट एक्का चौक, सर्जना चौक, डेली मार्केट, चर्च कॉम्प्लेक्स और लाला लाजपत राय चौक होते हुए रात 8 बजे पीपी कंपाउंड स्थित गुरु नानक स्कूल परिसर पहुंचकर समाप्त हो जायेगा। 

आज की फेरी में अर्जुन दास मिढा, हरविंदर सिंह बेदी, सुरेश मिढ़ा, चरणजीत मुंजाल, हरगोबिंद सिंह, रमेश पपनेजा, इंदर मिढ़ा, हरीश तेहरी, मोहन काठपाल, अनूप गिरधर, विनोद सुखीजा, जीवन मिढ़ा, महेंद्र अरोड़ा, कंवलजीत मिढ़ा, राकेश गिरधर, रमेश तेहरी, आशु मिढ़ा, नवीन मिढ़ा, सूरज झंडई, करण अरोड़ा, रौनक ग्रोवर, मनीष गिरधर, कमल अरोड़ा, ईशान काठपाल, कुणाल चूचरा, मनीष मल्होत्रा, राजेंद्र मक्कड़, भरत गाबा, अश्विनी सुखीजा, पंकज मिढ़ा, हरीश मिढ़ा, जीतू काठपाल, हरविंदर सिंह हन्नी, प्रकाश गिरधर, गौरव मिढ़ा, अमन डावरा, पियूष मिढ़ा, उमेश मुंजाल, कमल मुंजाल, अमन सचदेवा, ज्ञान मादन पोत्रा, प्रवीण मुंजाल, चंदन गिरधर, मोहित मुंजाल, बंसी मल्होत्रा, बिमला मिढ़ा, मीना गिरधर, ममता थरेजा, श्वेता मुंजाल, अमर मुंजाल, कमलेश मुंजाल, गोविंद कौर, भजना देवी डावरा, देवकी मुंजाल, दुर्गी मिढ़ा, हरपाल कौर मिढ़ा, उषा झंडई, नेहा मुंजाल, अंजना गिरधर, पलक थरेजा, अमन कौर, हरदेवी गिरधर, उर्मिला खत्री, बलबीर मिढ़ा, हर्षा मिढ़ा, शीतल अरोड़ा, हरनाम थरेजा, सुषमा गिरधर, नीतू किंगर, स्वीटी सिडाना, जूली गाबा, इशिका काठपाल, रजनी तेहरी, ममता सरदाना, गुड़िया मिढ़ा, गूंज काठपाल, रजनी मक्कड़, अंजू काठपाल, पायल मल्होत्रा समेत अन्य भी शामिल थे। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा (8709349310) ने दी।

Newsletter

Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.

We do not share your information.

abnnews24

सच तो सामने आकर रहेगा

टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।

© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse