पलामू। पांकी विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ कुशवाहा शशिभूषण मेहता ने पांकी-मेदिनीनगर भाया नीलांबर-पीताम्बर पुर पथ के 31 करोड़ 35 लाख 39 हजार की लागत से मजबूतीकरण/राईडिंग क्वालिटी में सुधार कार्य को कैबिनेट में प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने हेतु पूरे विधानसभा क्षेत्र के निवासीयों की तरफ से झारखंड के मुख्यमंत्री माननीय हेमन्त सोरेन का आभार प्रकट किया है। उन्होंने बताया कि मार्च 2021 को संपन्न हुए विधानसभा के बजट सत्र में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव की सूचना के माध्यम से उन्होंने काफी प्रमुखता से इस अत्यन्त आवश्यक सड़क के जर्जर होने के कारण लोगों को हो रही असुविधा एवं इस पथ की अत्यन्त उपयोगिता के मुद्दे पर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया था। जिसके उत्तर में सरकार की ओर से माननीय मंत्री बादल पत्रलेख ने जल्द ही इस पथ का सुदृढ़ीकरण/मजबूतीकरण कार्य कराने का वक्तव्य दिया था। इसके लिए माननीय मंत्री को भी धन्यवाद ज्ञापन किया। उन्होंने बताया वह लगातार सरकार एवं पथ निर्माण विभाग के उच्च पदाधिकारियों से प्रतिमाह इस कार्य की प्रगति की मॉनिटरिंग करते रहे। कुछ सप्ताह पूर्व भी मॉनसून में सड़क की स्थिति अत्यन्त जर्जर हो जाने के कारण लोगों की असुविधा को देखते हुए उन्होंने अपने प्रयास से पथ निर्माण विभाग के आकस्मिक मद से पथ की मरम्मत कार्य करवाया। उन्होंने बिना नाम लेते हुए कहा कि 15 वर्ष किसी भी जनप्रतिनिधि को विधानसभा क्षेत्र का विकास करने के लिए मिला हुआ बहुत बड़ा समय होता है। परन्तु पूर्व के परिवारवादी सोच के ठेकेदार प्रतिनिधियों ने सिर्फ विकास कार्यों में ठेकेदारी की है, और आज ग्रामीण क्षेत्र में कराए गए उनके विकास कार्यों का ही परिणाम है कि पक्की सड़क में चलना, कच्ची सड़क में चलने से भी दूभर हो गया है। ये उनकी ही विकासशील सोच का नतीजा है कि आज भी विधानसभा क्षेत्र में अधिकांशत: ऐसे गांव-टोले हैं जहां के लोग आजादी से पूर्व की स्थिति में जीने को मजबूर हैं। पुल ढह जा रहे हैं। सड़कें साल भर में उखड़ जा रही हैं। लोग बिजली पानी के लिए त्राहिमाम करते हैं। ठेकेदार प्रतिनिधि होने के कारण उन्हें योजनाओं की जानकारीयाँ विभाग से मिल जाया करती हैं, जिससे कार्य का श्रेय लेने की होड़ में ससमय उपस्थित हो जाते हैं। यह सड़क पिछले छह-सात साल से जर्जर थी, तब उन्होंने सुध लेना जरुरी नहीं समझा। उन्होंने कहा कि ठेकेदार प्रतिनिधि को भविष्य में श्रेय लेने में सुविधा हो इसके लिए यह आज ही बता देना चाहता हूं कि नीलाम्बर-पीताम्बरपुर से पांकी होते हुए बगरा तक 64 किमी राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) का कार्य भी निकट भविष्य में होगा। इस सम्बन्ध में माननीय केन्द्रीय मंत्री आदरणीय नितिन गडकरी का आश्वासन प्राप्त हुआ है। जहां तक बात है कोरोना काल की तो यह ठेकेदार प्रतिनिधि स्पष्ट करें कि उनके द्वारा संक्रमण काल में लोगों की सहायता के लिए क्या किया गया।
Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.
टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।
© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse