सब कुछ होते हुए भी घाटशिला मूलभूत विकास से अछूता : जयराम महतो

 

घाटशिला से रामदास मुर्मू को जिताकर टाइगर जयराम महतो के हाथ को मजबूत करें : देवेंद्रनाथ महतो 

टीम एबीएन, घाटशिला/ रांची। घाटशिला उपचुनाव प्रचार प्रसार में झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के प्रत्याशी रामदास मुर्मू के पक्ष में मतदान के लिए पूरी ताकत झोंक दिया है।

एक तरफ जेएलकेएम सुप्रीमो सह डुमरी विधायक जयराम महतो आज धालभूमगढ़ प्रखंड के बागुला, रावताड़ा, केंद्रीय, कुकड़ाखुफी, जुगीशोल, दलकी,  सिद्धेशोल, बुरुडीह, चतरो, नुतनडीह, कोकपाड़ा,  मोहलीशोल, आमादा,  घोषदा, धालभूमगढ़, नरसिंहगढ़, कानास के अलावा अन्य विभिन्न विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान कर नुक्कड़ सभा को संबोधन किया। 

वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय वरीय उपाध्यक्ष आंदोलनकारी नेता देवेंद्रनाथ महतो अपने स्थानीय टीम और ग्रामीणों के साथ बनकाटी, बड़ाजुड़ी, गंधनिया, हरलूंग, काड़ाडुबा, अमडंगा, धमकबेड़ा, कालाझौर, राजाबासा के अलावा अन्य गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाकर नुक्कड़ सभा को संबोधित किया। 

मौके पर टाइगर जयराम महतो ने कहा कि घाटशिला क्षेत्र में यूरेनियम, तांबा, सोना, चांदी, अभ्रक, मैग्नीज, व्हाइट स्टोन, पन्ना स्टोन जैसे अन्य मंहगी धातु उपलब्ध है। लेकिन ईमानदार नेतृत्वकर्ता के अभाव से घाटशिला क्षेत्र मूलभूत विकास से अछूता है। शिक्षा और स्वास्थ्य  व्यवस्था लचर है, घाटशिला में सब कुछ होते हुए भी भुखमरी। बेरोजगार के लाचार में लोग पलायन के लिए मजबूर हैं। 

भाजपा और झामुमो दोनों पार्टियों को घाटशिला को विकास करने का मौका मिल चुका है लेकिन ये दोनों पार्टी घाटशिला में स्थित हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड को शुरू नहीं कर सका, घाटशिला क्षेत्र के कई मांइस बंद पड़े हुए हैं। घाटशिला के जनता से प्रत्याशी रामदास मुर्मू के पाक्ष मतदान करने की अपील की है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर घाटशिला की जनता काम करने का अवसर देती है, तो एचसीएल कारखाना और बंद पड़े मांइस को चालू कर स्थानीय लोगों को रोजगार दिया जायेगा। 

मौके पर जेएलकेएम केंद्रीय वरीय उपाध्यक्ष आंदोलनकारी नेता देवेन्द्रनाथ महतो घाटशिला की जनता को अपील करते हुए कहा कि आगामी 11 नवंबर, 2025 को टाइगर जयराम महतो के हाथ को मजबूत करने के लिए चुनाव चिह्न कैंची छाप पर बटन दबाकर रामदास मुर्मू को विजयी बनायें। घाटशिला की जनता भाजपा और झामुमो से सावधान हो जाये। दोनों पार्टी झारखंड के खनिज संपदा को लूट कर हेलीकॉप्टर से चुनाव प्रचार कर रहे हैं। ऐसे पार्टियों को सबक सिखाने की जरूरत है। 

अगर झारखंड को बचाना है तो एक ही विकल्प टाइगर जयराम महतो के पार्टी झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा है। झारखंड में स्थानीय नीति, नियोजन नीति,  विस्थापन नीति, पुनर्वास नीति उद्योग नीति लागू करने के लिए, पेपर लीग के खिलाफ, भ्रष्टाचार के खिलाफ, परीक्षा कैलेंडर के लिए, मजदूर, किसान, छात्र, महिला के हक अधिकार के लिए झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा निरंतर संघर्ष कर रही है। 

जेएलकेएम प्रत्याशी रामदास मुर्मू ने कहा कि घाटशिला में सड़क बिजली पानी शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार की स्थिति घाटशिला क्षेत्र के स्थानीय विधायक नहीं होने के कारण खराब है। इस बार घाटशिला की जनता टाटा के नहीं घाटशिला के बेटा चुनेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर मुझे काम करने का अवसर मिलता है तो मैं अपना विधायक के वेतन का पचहत्तर प्रतिशत घाटशिला की जनता के जन कल्याण के लिए दान कर दूंगा।

Newsletter

Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.

We do not share your information.

Tranding

abnnews24

सच तो सामने आकर रहेगा

टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।

© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse