राज्य स्थापना दिवस झारखंडी संस्कृति, एकता एवं विकास का प्रतीक : उपायुक्त

 

  • राज्य स्थापना दिवस गौरवपूर्ण तरीके से मनाएं: पुलिस अधीक्षक 
  • सभी विभागों को समयबद्ध रूप से तैयारी पूरी करने का निर्देश 
  • कार्यक्रमों एवं गतिविधियों से झलकेगी झारखंडी पहचान 
  • 15 नवम्बर को मनाया जाएगा झारखंड राज्य स्थापना दिवस 
  • सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर भी कार्यक्रम एवं गतिविधियों का होगा आयोजन 
  • झारखंड राज्य स्थापना दिवस को लेकर उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने की बैठक 

एबीएन न्यूज नेटवर्क, मेदिनीनगर (पलामू)। झारखंड राज्य स्थापना दिवस समारोह 15 नवम्बर 2025 को गरिमामय तरीके से मनाया जायेगा। इस अवसर पर जिला मुख्यालय मेदिनीनगर में जिलास्तरीय मुख्य समारोह का आयोजन होगा। समारोह की तैयारी को लेकर उपायुक्त समीरा एस एवं पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन की संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी। 

बैठक में उपायुक्त ने कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा की जानकारी दी और समारोह को वृहद तरीके से मनाने का निदेश दिया। उपायुक्त ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस हमारे गौरव और अस्मिता का प्रतीक है। इसे सौहार्दपूर्ण, आकर्षक और जनसहभागिता से युक्त बनाया जाये। राज्य स्थापना दिवस झारखंड की संस्कृति, एकता और विकास का उत्सव है। हम सब मिलकर इसे भव्यता और अनुशासन के साथ मनायें। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपनी-अपनी भूमिका जिम्मेदारीपूर्वक निभायें। 

राज्य स्थापना दिवस समारोह को लेकर 11 नवंबर से 15 नवंबर तक विभिन्न कार्यक्रमों एवं गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। 11 नवंबर को जागरूकता वैन को हरि झंडी दिखाकर रवाना की जायेगी। यह रथ विभिन्न स्थनों पर जाकर लोगों को जागरूक करने का कार्य करेगा। वहीं 12 नवंबर को फ्लैश मॉब/ स्ट्रीट डांस, 13 को साइकिल रैली, 14 नवंबर को आदिवासी जतरा एवं राज्य स्थापना दिवस के दिन 15 नवंबर को जिला मुख्यालय में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। 

इस दौरान योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन, सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित विभिन्न कार्यक्रमों एवं गतिविधियों का आयोजन होगा। इसके उपरांत राज्य सरकार के एक वर्ष पूरे होने के अवसर को भी खास बनाने का निर्णय लिया गया। सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन होगा। 

इस दौरान सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंद एवं योग्य लाभुकों को दिया जायेगा। साथ ही नवनियुक्तों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये जायेंगे। राज्य स्थापना दिवस समारोह के दौरान जिले की उपलब्धियों, योजनाओं के क्रियान्वयन एवं जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की झलक भी प्रस्तुत की जायेगी। उपायुक्त ने सभी तैयारी निर्धारित समय से पूर्व पूर्ण करने का निदेश दिया, ताकि कार्यक्रम में किसी प्रकार की असुविधा न हो। 

पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने भी राज्य स्थापना दिवस को गौरवपूर्ण तरीके से मनाने की बातें कहीं। कार्यक्रम एवं गतिविधियों के दौरान विधि व्यवस्था, यातायात व्यवस्था को दुरूस्त रखने की बातें कहीं।  

उपायुक्त ने जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को स्थापना दिवस के अवसर पर जिले के विकास कार्यों, राज्य की उपलब्धियों एवं जनहित योजनाओं पर फ्लैक्स, होर्डिंग लगाने, एलईडी वैन से जागरूकता लाने, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक को विद्यालयों के विद्यार्थियों की सहभागिता बनाने, जेएसएलपीएस की डीपीएम को सखी मंडल की दीदियों की सहभागिता  सुनिश्चित करने आदि का निदेश दिया। 

साथ ही अन्य पदाधिकारियों को भी जिम्मेवारियां दी गई, ताकि लोगों में एक सकारात्मक संदेश का संचार एवं झारखंडी पहचान और गौरव की भावना जागृत हो। बैठक में उप विकास आयुक्त जावेद हुसैन, अपर समाहर्ता कुंदन कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Newsletter

Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.

We do not share your information.

Tranding

abnnews24

सच तो सामने आकर रहेगा

टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।

© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse