शान्तिकुञ्ज का विचार क्रांति अभियान : संदेश लेकर गांव की ओर चला गायत्री परिवार

 

एबीएन सोशल डेस्क। गायत्री परिवार के 30 से अधिक सक्रिय भाई बहनों ने मिलकर कांके ब्लॉक के पतराटोली गांव में घर-घर जा संपर्क किया। शांतिकुंज हरिद्वार का संदेश विचार क्रांति अभियान, मानव में देवत्व का उदय और धरती पर स्वर्ग का अवतरण का संदेश बताते हुए पूज्य गुरुदेवश्री द्वारा रचित युग साहित्य, युग निर्माण योजना, अखंड ज्योति पत्रिका, हारिये न हिम्मत, गायत्री चालीसा, युग निर्माण सत्संकल्प पाठ, सनबोर्ड पर लगा हुआ देव स्थापना तसवीर, प्रत्येक घर में उस साहित्य का स्थापन महत्व बताते हुए प्रदान किया गया। 

बुढ़मू ब्लॉक के गांव सोसइ, उमेडंडा, छोटका मुरू, अकतन, अनातू तथा पतराटोली, कांके ब्लॉक में पतराटोली गांव के 52 घरों में  संपर्क किया गया। 40 सार्वजनिक जगहों पर सद्ववाय स्टीकर लगाया गया। गांव के 11 से अधिक घर के अभिभावक द्वारा अखंड ज्योति पत्रिका प्रतिमाह लेने के लिए सहमति व संकल्प किये गये। लगभग 20 तुलसी एवं चंदन के पौधे का भी  वितरण कर पौधरोपण किया गया। 

साथ ही सभी ने शान्तिकुञ्ज के 21 वीं सदी के युग निर्माण योजना के जयकारों, जयघोषों से पूरा ग्रामीण इलाका को गुंजायमान किया। उक्त जानकारी गायत्री परिवार के वरिष्ठ साधक सह प्रचार-प्रसार प्रमुख दीपक दयाल प्रसाद और जय नारायण प्रसाद ने दी।

Newsletter

Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.

We do not share your information.

abnnews24

सच तो सामने आकर रहेगा

टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।

© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse