एबीएन स्पोर्ट्स डेस्क। परम श्रद्धेय योग ऋषि स्वामी रामदेव जी महाराज, अध्यक्ष वर्ल्ड योगासन एवं योगाचार्य डॉ जयदीप आर्य जी, महासचिव वर्ल्ड योगासन एवं योगासन भारत के मार्गदर्शन में खेलो इंडिया नॉर्थ जोन अस्मिता महिला योगासन लीग 2024 का भव्य समापन आज दिनांक 03 सितंबर 2024 को दिल्ली पब्लिक स्कूल, गोरखपुर में दो वर्गों—12 से 18 वर्ष एवं 18 से 55 वर्ष के आयु वर्ग में सम्पन्न हुआ।
आज के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. जयदीप आर्य जी, महासचिव वर्ल्ड योगासन एवं योगासन भारत का सानिध्य व आशीर्वाद प्राप्त हुआ। मुख्य अतिथि का स्वागत अश्वनी शर्मा, प्रधानाचार्य दिल्ली पब्लिक स्कूल, रोहित कौशिक, सचिव यूपीवाइएसए, ऋषि पाल सिंह, अध्यक्ष यूपीवाइएसए एवं पीयूष कांत मिश्र, नेशनल आॅर्गनाइजिंग डायरेक्टर, योगासन भारत ने पुष्प गुच्छ, स्मृति चिह्न और अंगवस्त्र देकर किया।
आज के कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में रचित कौशिक, कोषाध्यक्ष योगासन भारत का स्वागत किया गया। विशिष्ट अतिथि महंत महेश योगी, अयोध्या महंत हनुमान गढ़ी का स्वागत रोहित कौशिक, सचिव यूपीवाइएसए ने किया। अन्य गणमान्य अतिथियों में अश्वनी शर्मा, प्रधानाचार्य डीपीएस गोरखपुर, अमर चौहान, यश पाराशर, सचिन राठी, ओएसडी, प्रो वाइस चेयरमैन डीपीएस गोरखपुर आदि शामिल रहे।
मुख्य अतिथि डॉ जयदीप आर्य जी ने करो योग, रहो निरोग के माध्यम से प्रतिदिन योगासन और प्राणायाम को जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के दौरान स्कूल की छात्राओं ने नाट्य प्रस्तुति प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।
योगाचार्य महैश पाल ने जानकारी देते हुए बताया की इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट एसोसिएशन द्वारा दिल्ली पब्लिक स्कूल, गोरखपुर में आयोजित नॉर्थ जोन के नौ राज्यों—उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, जम्मू एवं कश्मीर, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश और लद्दाख—के लगभग 400 महिला योगासन खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के पांच प्रकार के इवेंट्स—ट्रेडिशनल, आर्टिस्टिक पेयर, आर्टिस्टिक सिंगल, रिदमिक पेयर, और आर्टिस्टिक ग्रुप इवेंट्स—में प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।
इस प्रतियोगिता का आयोजन डीपीएस गोरखपुर के प्रो वाइस चेयरमैन श्री विशाल सिंह, प्रधानाचार्य श्री अश्वनी शर्मा एवं विद्यालय की पूरी टीम के सहयोग से किया गया, जो सफलता के नए आयाम छू रहा है। आज के परिप्रेक्ष्य में भारत सरकार द्वारा महिला खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए किए जा रहे प्रयास सराहनीय हैं, जिससे उन्हें आर्थिक, सामाजिक और व्यवहारिक लाभ प्राप्त हो रहे हैं।
इस संपूर्ण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान उत्तरप्रदेश, दूतीय स्थान हरियाणा को प्राप्त हुआ एवं त्रित्य स्थान उत्तराखंड को प्राप्त हुआ। इन सभी ट्राफी को योगाचार्य डॉ जयदीप आर्य जी मुख्य अतिथि ने दिया। जोनल स्तर पर विजयी योगासन खिलाड़ियों को राष्ट्र स्तर पर आइजीआइ स्टेडियम नई दिल्ली मे 1 अक्टूबर से 3अक्टूबर 2024 को अपनी प्रतिभा को पुन: दिखाने का अवसर प्राप्त होगा। समापन पर सचिव रोहित कौशिक ने सभी अतिथियों, खिलाड़ियों और आयोजन समिति का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं राष्ट्रगान के साथ प्रतियोगिता को संपन्न किया गया।
Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.
टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।
© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse