एबीएन न्यूज नेटवर्क, गुमला। जिले में सिकल सेल एनीमिया के उन्मूलन के लिए जिले में काम किया जा रहा है। भारत प्रतिभूति मुद्रण तथा मुद्रा निर्माण निगम लिमिटेड के सहयोग से जिले के स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाये जा रहे इस कार्यक्रम में अब तक करीब 2 लाख लोगों के सिकल सेल की जांच की जा चुकी है। सिकल सेल एनीमिया जेनेटिक बीमारी है। और इसके उन्मूलन के बिना स्वस्थ समाज की कल्पना नहीं की जा सकती है।
आज सिकल सेल एनीमिया के उन्मूलन के लिए कार्तिक उरांव महाविद्यालय के सभागार में एक विशाल जांच व जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में कॉलेज के छात्र-छात्राओं के रक्त के नमूने लेकर सिकल सेल की जांच की गई। उपायुक्त गुमला कर्ण सत्यार्थी ने कहा कि गुमला जिले के जनजातीय क्षेत्रों में आई सबसे बड़ी जागरूकता की देन है कि आज सिकल सेल एनीमिया जांच में गुमला राज्य का अव्वल जिला बन गया है। उन्होंने यहां की विरासत और सांस्कृतिक पहचान की भी प्रशंसा की और लोगों को ऐसे जागरूकता कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर आने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
आज इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डीएम क्लीनिकल हिमोलॉजी डॉक्टर अभिषेक रंजन ने सिकल सेल एनिमिया की जांच और उपचार के संबंध में जानकारी दी और इससे होने वाली कठिनाइयां के बारे में अवगत कराया। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि विवाह में कुंडली मिले ना मिले सिकल सेल एनीमिया का मिलान अवश्य कराना चाहिए।
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसपीएमसीआईएल के एच आर प्रबंधक रश्मि सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से आज लोगों के स्वास्थ्य की जांच वर्तमान पीढ़ी की ही नहीं आने वाली पीढ़ी के आर्थिक और स्वास्थ्य विकास के लिए भी आवश्यक समझ कर किया जा रहा है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आज इस कार्यक्रम में 5000 से अधिक लोग भाग ले रहे हैं।जो बड़ी बात है।
सिविल सर्जन डॉ राजू कच्छप ने कहा कि यह कार्यक्रम आज पूरे राज्य ही नहीं पूरे देश में चलाए जा रहा है। इसकी पहचान कर हम लोग इसके इलाज की भी व्यवस्था करेंगे। ताकि इस यह रोग आगे नहीं बढ़ पाये और आने वाले पीढ़ी को इससे बचाया जा सके। उपायुक्त ने सिकल सेल एनीमिया से पीड़ित युवक युवतियों को निशक्तता प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया।
मौके पर भारत प्रतिभूति मुद्रण तथा मुद्रण निर्माण निगम लिमिटेड के डीजीएम प्रवीण कुमार प्रबंधक संतोष यादव शाहिद जिले के एसीएमओ और चिकित्सक सहित बड़ी संख्या में सहिया और महाविद्यालय की छात्र-छात्राएं उपस्थित थी।
Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.
टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।
© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse