एबीएन स्पोर्ट्स डेस्क। लखनऊ सुपर जाइंट्स ने ऋषभ पंत के लिए आईपीएल मेगा आक्शन में 27 करोड़ की बोली लगायी, जिससे पंत आईपीएल बोली में सबसे महंगे बिकने वाली खिलाड़ी बन गये हैं। लेकिन इस रिकॉर्ड बोली के बाद अब एलएसजी को पछतावा हो रहा है क्योंकि उन्होंने पंत के लिए अपने तय बजट से ज्यादा की बोली लगा दी है।
इस बात का खुलासा खुद आईपीएल फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका ने किया है। नीलामी के बाद मीडिया से बात करते हुए गोयनका ने कहा कि यह हमारी योजना का हिस्सा था, वह हमारी लिस्ट में था। हमने उसके लिए 26 करोड़ रुपये रखे थे। इसलिए 27 थोड़े से ज्यादा हो गये लेकिन हमें खुशी है कि उसे ले लिया। वह गजब का खिलाड़ी, टीम मैन और मैच विजेता है। उसके लखनऊ का हिस्सा बनने से हमारे सभी फैंस को बहुत-बहुत खुश होना चाहिए।
गौरतलब हो कि आईपीएल मेगा आक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में हो रही है जिसका आज 25 नवम्बर को आखिरी दिन है। इस बार आईपीएल मेगा आक्शन को 2 दिन का रखा गया था। 10 आईपीएल फ्रैंचाइजियों ने आईपीएल 2025 सीजन के लिए कुल 577 खिलाड़ियों (367 भारतीय, 210 विदेशी) के लिए बोली लगा रही हैं।
Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.
टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।
© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse