अशोकनगर मंडी : सुजाता गेहूं अधिकतम में 3746 और सोयाबीन अधिकतम में 6230 रुपये प्रति क्विंटल तक बिका

 

कमल सिंह लोधा की रिपोर्ट

एबीएन न्यूज नेटवर्क, अशोकनगर। सोमवार को कृषि उपज मंडी अशोकनगर में सुजाता गेहूं अधिकतम में 3746 रुपए प्रति कुंटल तक बिका। वहीं सोयाबीन की बात करे तो अधिकतम में 6230 रुपए प्रति क्विंटल तक बिका। मंडी से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को मंडी में 15656 क्विंटल की आवक रही। सुजाता गेहूं में मंडी में लगभग 4860 क्विंटल की आवक देखी गयी।

सुजाता गेहूं के भाव की बात करें तो न्यूनतम में भाव 2300 और अधिकतम में 3746 रुपए प्रति क्विंटल तक रहा। सोयाबीन की 6786 क्विंटल की आवक देखी गयी। सोयाबीन के भाव अधिकतम में 6230 और न्यूनतम में 2222 रुपए प्रति क्विंटल तक रहा। देशी चना का भाव अधिकतम में 6779 और न्यूनतम में 5840 रुपए प्रति क्विंटल तक रहा। 

सरसों काली का भाव अधिकतम में 5650 और न्यूनतम में 4000 रुपये प्रति क्विंटल तक रहा। धना का अधिकतम में भाव 7050 और न्यूनतम में भाव 3250 रुपए प्रति क्विंटल तक बिका। बात करे मसूर का भाव अधिकतम में 6200 और न्यूनतम में भाव 3211 रुपये प्रति क्विंटल तक रहा।

Newsletter

Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.

We do not share your information.

abnnews24

सच तो सामने आकर रहेगा

टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।

© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse