एबीएन न्यूज नेटवर्क, गुना। दिनांक 05/07/2024 को छबड़ा और बारां में लहसुन की बंपर आवक हुई है वहीं छीपाबडोद मे सोयाबीन की बंपरआवक देखी गयी है। किसान साथियों के लिए बारां, छीपाबड़ौद और छाबड़ा के ताजा भाव लेकर आये हैं। जानते हैं कौन सी फसल में तेजी आयी है और कौन सी में मंदी :-
बात करते हैं कृषि उपज मंडी समिति विशिष्ठ श्रेणी बारां (राजस्थान) की इस मंडी में लहसुन की बंपर आवक देखी गयी है। लगभग 2000 कुंटल की आवक रही। लहसुन उच्चतम में भाव 20600 रुपये प्रति क्विंटल तक रहा। वहीं निम्नतक भाव 7000 रुपये प्रति क्विंटल तक रहा।
इसके बाद सोयाबीन की 1250 कुंटल की आवक रही। सोयाबीन उच्चतम में भाव 4480 रुपये प्रति क्विंटल तक रहा और निम्नतम में 4100 रुपये प्रति क्विंटल तक रहा गेहूं के भाव अधिकतम में 2645 रुपये प्रति क्विंटल तक रहा। वहीं निम्नतम में 2400 रुपये प्रति क्विंटल तक रहा।
गौण गल्ला मंडी छीपाबड़ौद की बात करें तो सोयाबीन की लगभग 500 कुंटल की आवक रही। अधिकतम में सोयाबीन का भाव 4560 और निम्नतम में भाव 3600 रुपए प्रति क्विंटल तक रहा। छबड़ा मंडी में लहसुन की लगभग 1600 कुंट ल की आवक रही है। अधिकतम में लहसुन का भाव 20400 और निम्नतम में भाव 5850 रुपए प्रति क्विंटल तक रहा।
वहीं सोयाबीन की लगभग 500 कुंटल की आवक रही। अधिकतम में सोयाबीन का भाव 4536 और निम्नतम में भाव 4150 रुपये प्रति क्विंटल तक रहा। वहीं गेहूं की लगभग 425 कुंटल की आवक रही। गेहूं का अधिकतम भाव 2626 और न्यूनतम भाव 2467 रुपये प्रति क्विंटल तक रहा।
Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.
टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।
© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse