ANM के लिए निकली बंपर वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई

 

एबीएन डेस्क, रांची। ANM के लिए निकली बंपर वैकेंसी। स्टेट हेल्थ सोसाइटी बिहार ने अपने आधिकारिक पोर्टल Statehealthsocietybihar.org पर ANM की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके लिए 1 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गई है और 21 जुलाई को समाप्त होगी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत एएनएम के पद के लिए कुल 8,853 रिक्तियों को भरने के लिए भर्ती अभियान चलाया जा रहा है। भर्ती की महत्वपूर्ण तिथि 1) ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 1 जुलाई 2021 2) आवेदन की अंतिम तिथि – 21 जुलाई 2021 3) आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 21 जुलाई 2021 है शैक्षणिक योग्यता एएनएम के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास एएनएम में 2 साल का डिप्लोमा होना चाहिए। इसके साथ ही उन्हें बिहार नर्सिंग काउंसिल में भी रजिस्टर्ड होना चाहिए। पदों का विवरण एएनएम – 8853 पद यूआर- 2177 यूआर (एफ) – 1167 ईडब्ल्यूएस – 665 ईडब्ल्यूएस (एफ) – 323 एमबीसी – 1088 एमबीसी (एफ) – 597 एससी- 995 एससी (एफ) – 531 ईसा पूर्व- 606 बीसी (एफ) – 314 एसटी- 86 एसटी (एफ) – 20 डब्ल्यूबीसी- 284 आयु सीमा जनरल/ईडब्ल्यूएस – 37 वर्ष जनरल और ईडब्ल्यूएस (महिला)/बीसी/एमबीसी (पुरुष और महिला) – 40 वर्ष एससी / एसटी – 42 वर्ष एसएचएसबी एएनएम चयन प्रक्रिया चयन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा परीक्षा पैटर्न परीक्षा 100 अंकों की होगी जीके, एनालिटिकल रीजनिंग, न्यूमेरिकल एबिलिटी और अंग्रेजी पर 80 प्रश्न होंगे समय 2 घंटे ऐसे करें अप्लाई एएनएम के इन पदों पर आवेदन करने के लिए बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति की आधिकारिक वेबसाइट http://statehealthsocietybihar.org पर जाएं. वेबसाइट के होमपेज पर आपको एएनएम भर्ती का विज्ञापन दिखाई देगा। विज्ञापन पढ़ने के बाद आवेदन पत्र भरें।

Newsletter

Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.

We do not share your information.

Tranding

abnnews24

सच तो सामने आकर रहेगा

टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।

© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse