मनातू पलामू। पुलिस वाहन और टेंपो की टक्कर में दो बारातियों की मौत सोमवार की की रात करीब 10 हो गयी। समाचार के अनुसार पाटन प्रखंड के ग्राम महुलिया से अरुण भुईया के घर से बारात टेंपो से मनातू प्रखंड के ग्राम रहेया शिवनंदन भुईयां के यहां आ रही थी। टेंपो में सवार बराती सेमरी ग्राम के साहू भट्ठा के पास शौच के लिए रुका था। कुछ बराती शौच के लिए गए थे कुछ टेंपो में ही बैठे थे। इसी दौरान पेट्रोलिंग कर रही पुलिस की स्कॉर्पियो से टेंपो में अनियंत्रित होकर रोड पर खड़े बारातियों को बचाने में टेंपो में जोरदार टक्कर हुई। टेंपो में बैठे दीपन भुइयां 52 वर्ष की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि उमेश भुइयां की मौत इलाज के दौरान हो गई। दीपन भुइयां पाटन प्रखंड के सिरमा और उमेश भुईयां पाटन प्रखंड के मोहनिया गांव के निवासी थे। इस घटना में पुलिस स्कार्पियो क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं एक जवान घायल हो गये। थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस स्कार्पियो गश्ती के लिये निकली थी। इस दौरान पुलिस स्कार्पियो सड़क पर खड़े कुछ व्यक्तियों को देखकर अनियंत्रित होकर टेंपो में टकरा गया। मृतक दीपन भूईया और उमेश भुईयां को अंत्य परीक्षण के लिए मेदिनीनगर भेजा गया है एवं मृतक के परिवारों को बॉडी सौंपी गई है। पुलिस इस घटना में मृतको को 10 हजार व घायलों को तीन-तीन हजार प्रदान किया। इधर घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी पलामू अनूप कुमार बढ़ाईक ने भी घटनास्थल की जानकारी ली। मृतक के परिजन से मिले पाटन बीडीओ और थाना प्रभारी : पुलिस वाहन की चपेट में आने से दीपन भुईयां तथा उमेश भुईया की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पाटन बीडीओ प्रभाकर मिर्धा और थाना प्रभारी प्रकाश कुमार मृतकों के घर जाकर परिजनों को ढांढस बंधाया । पदाधिकारियों ने कहा कि सरकार द्वारा जो भी सहायता होगी परिजनों को हर हाल में दिलाया जायेगा। पाटन बीडीओ प्रभाकर मिर्धा ने बताया कि मृतक के परिजनों को एक लाख , विधवा पेंशन व अंबेडकर आवास दिया जायेगा। बीधवा पेंशन एवं अम्बेडकर आवास दिया जायेगा।
Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.
टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।
© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse