एबीएन न्यूज नेटवर्क, गुमला/ लोहरदगा। गुमला जिले के भरनो प्रखंड अंतर्गत अमलीया छापरटोली गांव के पास 16 जंगली हाथियों का एक बड़ा झुंड पहुंचने से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। हाथियों को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण घरों से बाहर निकल आए, जिससे खतरा और बढ़ गया है।
जानकारी के अनुसार, हाथियों का यह झुंड लोहरदगा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र से होते हुए गुमला जिले के भरनो प्रखंड के अमलीया जंगल क्षेत्र में प्रवेश किया है। हाथियों के जंगल में पहुंचते ही आसपास के गांवों में डर का माहौल बन गया।
हाथियों की सूचना मिलते ही कई ग्रामीण उन्हें देखने के लिए जंगल की ओर निकल पड़े। कुछ लोग हाथियों के पीछे-पीछे दौड़ते हुए भी देखे गये, जो कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकता है। इस तरह की भीड़ न केवल ग्रामीणों के लिए, बल्कि हाथियों के लिए भी खतरा बन रही है।
हाथियों के आने की सूचना वन विभाग गुमला और भरनो थाना की पुलिस को दे दी गयी है। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम सतर्क हो गयी है और हाथियों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। वन कर्मियों द्वारा ग्रामीणों से अपील की जा रही है कि वे हाथियों के पास न जाएं और सुरक्षित दूरी बनाये रखें।
वन विभाग के अनुसार, जंगली हाथी भोजन और पानी की तलाश में अक्सर एक जिले से दूसरे जिले की ओर चले जाते हैं। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। ग्रामीणों को रात के समय खेतों और जंगल की ओर न जाने, शोर-शराबा या पटाखे न जलाने और हाथियों को परेशान न करने की सलाह दी गयी है।
प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर बनाये हुए है। यदि हाथियों का झुंड आबादी की ओर बढ़ता है तो सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जायेंगे। फिलहाल, अमलीया और आसपास के गांवों में हाथियों की मौजूदगी को लेकर डर के साथ-साथ लोगों में उत्सुकता भी बनी हुई है।
Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.
टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।
© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse