टीम एबीएन, रांची। रांची के पुंदाग स्थित श्री राधा कृष्ण प्रणामी मंदिर में बसंत पंचमी एवं सरस्वती पूजा के पावन अवसर पर विशेष पूजा-अनुष्ठान, प्रसाद भोग तथा भजन-कीर्तन का भव्य आयोजन श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। बसंत ऋतु के आगमन और ज्ञान, कला व विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की आराधना के इस पावन पर्व पर मंदिर परिसर भक्तिरस से सराबोर नजर आया।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रात: विशेष पूजा-अर्चना से हुई, जिसमें मंदिर के पुजारी पंडित अरविंद पांडे ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजा संपन्न कराई। उन्होंने श्रद्धापूर्वक भगवान को भोग अर्पित किया और समस्त श्रद्धालुओं के कल्याण, सुख-समृद्धि एवं ज्ञान-विवेक की कामना की। पूजा के पश्चात मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन का आयोजन हुआ, जिसमें भक्तों ने भक्ति गीतों के माध्यम से प्रभु की महिमा का गुणगान किया।
मौके पर मंदिर में विराजमान श्री राधा रानी का विशेष अलौकिक श्रृंगार आकर्षण का केंद्र रहा। बसंत पंचमी की परंपरा के अनुरूप श्री राधा रानी को पीले वस्त्र धारण कराये गये तथा पीले फूलों से मनोहारी सजावट की गयी। जड़ित एवं सुसज्जित आभूषणों से उनका दिव्य श्रृंगार अत्यंत मनमोहक प्रतीत हो रहा था, जिसे देखकर श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे।
पूरा मंदिर परिसर पीले रंग की आभा से आलोकित दिखाई दी, जो बसंत ऋतु की उमंग और उल्लास का प्रतीक था। पूजा-अनुष्ठान के उपरांत सैकड़ों श्रद्धालुओं के बीच विशेष प्रसाद का वितरण किया गया। केसर युक्त खीर एवं मेवायुक्त पीले पुलाव का प्रसाद भक्तों को श्रद्धापूर्वक वितरित किया गया, जिसे सभी ने प्रसन्नता और भक्ति भाव से ग्रहण किया।
श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति ने आयोजन की भव्यता को और बढ़ा दिया। मौके पर श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट के उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल एवं ट्रस्ट के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय सर्राफ ने उपस्थित श्रद्धालुओं को बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बसंत पंचमी केवल ऋतु परिवर्तन का पर्व नहीं है, बल्कि यह ज्ञान, सद्भाव और सकारात्मक ऊर्जा का संदेश देता है।
मां सरस्वती की आराधना से जीवन में विवेक, संस्कार और सृजनशीलता का विकास होता है। उन्होंने समाज से आह्वान किया कि इस पर्व के मूल भाव को आत्मसात करते हुए शिक्षा, संस्कृति और नैतिक मूल्यों को सुदृढ़ किया जाये। समूचा आयोजन भक्तिमय वातावरण में शांतिपूर्वक एवं अनुशासित ढंग से संपन्न हुआ।
बसंत पंचमी के इस पावन अवसर पर श्री राधा कृष्ण प्रणामी मंदिर में आयोजित कार्यक्रम ने श्रद्धालुओं के मन में आध्यात्मिक आनंद, उल्लास और नवचेतना का संचार किया। उक्त जानकारी श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय सर्राफ ने दी।
Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.
टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।
© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse