सांसद सुखदेव भगत ने गुमला में रेल लाइन का मामला संसद ने उठाया

 

सांसद सुखदेव भगत ने रेलवे की बैठक में गुमला में नयी रेलवे लाइन बनाने की मुद्दा को प्रमुखता से उठाया  

नगजुआ, आकाशी में ट्रेन का ठहराव और अनेक ट्रेनों का परिचालन लोहरदगा की तरफ से चलाने की मांग को सांसद ने उठाया 

टीम एबीएन, रांची। रांची रेडिसन ब्लू होटल में दक्षिण पूर्व रेलवे जॉन के अंतर्गत रांची एवं चक्रधरपुर डिविजनल कमेटी के एक महत्वपूर्ण बैठक की गयी, जिसकी अध्यक्षता सांसद विद्युत वरण महतो ने की। बैठक में उपस्थित सांसदों ने अपने-अपने क्षेत्र के रेलवे से जुड़े समस्याओं से अवगत कराया। बैठक में लोहरदगा सांसद सुखदेव भगत की उपस्थित थे जिन्हें दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक ने शाॉल एवं मोमेंटो देकर स्वागत किया। 

बैठक में सांसद सुखदेव भगत ने गुमला में नई रेलवे लाइन बनाने का मुद्दा को प्रमुखता से रखा। सांसद ने कहा का आजादी इतने वर्ष बीतने के बावजूद गुमला को रेलवे लाइन से नहीं जोड़ना दुर्भाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि गुमला आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है। पूर्वोत्तर भारत का पहला परमवीर चक्र से सम्मानित होने वाले लाइंस नायक अलबर्ट एक्का गमला के रहने वाले थे। 

यहां भगवान हनुमान जी का जन्म स्थल अंजनी धाम, आदिवासियों का पवित्र धार्मिक स्थल सिरा सीता नाला, भगवान शिव का पवित्र मंदिर टांगीनाथ धाम स्थित है उन्होंने जल्द गुमला में नई रेलवे लाइन बनाने की मांग की। 

सांसद ने रांची से टोरी भाया लोहरदगा तक दोहरी लाइन बनाने, रांची से लोहरदगा होते हुए गुमला बानो रेलवे स्टेशन तक नई रेलवे लाइन  बनाने, रांची सासाराम एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव नगजुआ स्टेशन में कराने, रांची से दिल्ली वाया लोहरदगा गरीब रथ सप्ताह में एक दिन चलाने, रात्रि में लोहरदगा से रांची जाने वाले मेमू ट्रेन का ठहराव आकाशी स्टेशन में कराने, पोकला स्टेशन में संबलपुर जम्मूतवी  ट्रेन, संबलपुर गोरखपुर एक्सप्रेस एवं धनबाद अलपपुजा एक्सप्रेस ट्रेनका ठहराव कराने, लोहरदगा रांची मेमो ट्रेन में अतिरिक्त 6 बोगी जोड़ने, रांची सासाराम एक्सप्रेस में चार बोगी अतिरिक्त जोड़ने, झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन भाया लोहरदगा चलाने, चोपन एक्सप्रेस भाया लोहरदगा का परिचालन प्रतिदिन कराने, रांची वाराणसी वंदे भारत ट्रेन को दो दिन लोहरदगा होकर चलाने, संबलपुर बनारस एक्सप्रेस भाया लोहरदगा की तरफ से चलाने, रांची सासाराम इंटरसिटी ट्रेन मुगलसराय स्टेशन तक चलाया जाये, आकाशी और इरगांव स्टेशन में यात्रियों के अनुपात में यात्री शेड बहुत छोटा है, शेड की लंबाई बढ़ाया जाए, रांची नयी दिल्ली गरीब रथ भाया लोहरदगा होकर चलाने, टाटा पटना वंदे भारत ट्रेन को भाया मुरी रांची लोहरदगा डाल्टनगंज होकर चलाने, भोक्ता बगीचा हॉलट शेड विहीन है यहां शेड का निर्माण कराने, आकाशी स्टेशन से नरौली जाने वाले पथ रेलवे जमीन का है जो काफी जर्जर अवस्था में है इस सड़क का निर्माण शीघ्र कराया जाये, लोहरदगा में रेलवे पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण जनता को आवागमन में काफी परेशानी हो रहा है।

इसलिए बसो की संख्या बढ़ाने के साथ-साथ अनेक और समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराते हुए उसका त्वरित गति से निदान करने की मांग की। इस बैठक में रांची, जमशेदपुर, चाईबासा, चतरा  पुरूलिया के लोकसभासांसद, उड़ीसा राज्यसभा सांसद, उड़ीसा के विधायक झारखंड राज्यसभा सांसद सहित दक्षिण पूर्वी रेल के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा रांची एवं चक्रधरपुर के डीआरएम एवं दक्षिण पूर्वी रेल रेलवे जोन के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे।

Newsletter

Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.

We do not share your information.

abnnews24

सच तो सामने आकर रहेगा

टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।

© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse