एसबीआई के शेयर लगातार छह ट्रेडिंग सेशंस से मजबूत

 

  • एसबीआई के शेयर लगातार छह ट्रेडिंग सेशंस से मजबूत
  • 0 से 103 तक मॉडर्न डायग्नोस्टिक आइपीओ की लिस्टिंग को लेकर ग्रे मार्केट में दिखा बड़ा संकेत

एबीएन बिजनेस डेस्क। मंगलवार को स्टेट बैंक आफ इंडिया (एसबीआई) का शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 2 फीसदी की तेजी के साथ 1,024 के नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। भारी ट्रेडिंग वॉल्यूम के बीच शेयर में यह उछाल देखा गया। वहीं, इसी दौरान निफ्टी 50 इंडेक्स 0.30 फीसदी गिरकर 26,171.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

एसबीआई का शेयर लगातार छह ट्रेडिंग सेशंस से मजबूती दिखा रहा है और इस दौरान इसमें करीब 6 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। पिछले छह महीनों में एसबीआई ने बाजार से बेहतर प्रदर्शन किया है। इस अवधि में एसबीआई का शेयर 27 फीसदी चढ़ा है, जबकि निफ्टी 50 में सिर्फ 2.7 फीसदी की तेजी आयी है।

10 ट्रिलियन मार्केट कैप के करीब एसबीआई
शेयर में आयी तेजी के चलते एसबीआई का मार्केट कैपिटलाइजेशन अब 9.45 ट्रिलियन के आसपास पहुंच गया है। बैंक अब 10 ट्रिलियन के ऐतिहासिक आंकड़े से सिर्फ 11 फीसदी दूर है। इस मुकाम तक पहुंचने के लिए एसबीआई के शेयर का भाव 1,100 के स्तर को पार करना जरूरी है।

बैंकिंग सेक्टर में इस समय एचडीएफसी बैंक सबसे ऊपर बना हुआ है, जिसका मार्केट कैप 14.87 ट्रिलियन है। दूसरे नंबर पर आईसीआईसीआई बैंक है, जिसका मार्केट कैप 10.07 ट्रिलियन है। इन दोनों के बाद रइक तीसरे स्थान पर बना हुआ है।

ब्रोकरेज हाउस क्यों हैं एसबीआई पर बुलिश ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने एसबीआई को सेक्टर में अपना पसंदीदा इव स्टॉक बताया है और इसका टारगेट प्राइस 1,100 रखा है। ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक का बिजनेस और कमाई लगातार मजबूत हो रही है, जबकि के्रडिट कॉस्ट नियंत्रण में है। बैंक को एफवाई 26 में 13-14 फीसदी लोन ग्रोथ की उम्मीद है, जो मुख्य रूप से रिटेल, कृषि और टरटए सेगमेंट से आयेगी।

मार्जिन और कमाई पर मजबूत पकड़

एसबीआई की कमाई पर अब ज्यादा दबाव नहीं है। बैंक को लोन और जमा पर जो फायदा (मार्जिन) मिलता है, वह अब लगभग ठीक स्तर पर आ गया है। बैंक को उम्मीद है कि आगे भी उसकी कमाई का मार्जिन 3 फीसदी से ऊपर बना रहेगा।

दिसंबर 2025 में अगर आरबीआई ब्याज दर थोड़ी कम (0.25%) भी करता है, तो इसका रइक पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। इसका कारण यह है कि सरकार और आरबीआई ने सीआरआर में कटौती की है, जिससे बैंक को कुछ राहत मिलेगी और नुकसान की भरपाई हो जायेगी।

एसेट क्वालिटी बनी हुई है मजबूत

एसबीआई के लोन की हालत अभी अच्छी और सुरक्षित बनी हुई है। जिन ग्राहकों के लोन बदले गये हैं (रीस्ट्रक्चर्ड लोन), उन पर बैंक कड़ी नजर रख रहा है। ब्रोकरेज का मानना है कि अगले कुछ सालों में बैंक को बैड लोन से ज्यादा नुकसान नहीं होगा। एफवाई 26 से एफवाई 28 के बीच लोन पर होने वाला खर्च कम ही रहेगा। इसकी वजह से एसबीआई की कमाई आने वाले समय में हर साल करीब 10 फीसदी की रफ्तार से बढ़ सकती है।

आईसीआईसीआई सेक्यूरिटिजी ने बढ़ाया टारगेट प्राइस

आईसीआईसीआई सेक्यूरिटिजी ने भी रइक के शेयर पर भरोसा जताया है और क्यू 2 नतीजों के बाद इसका टारगेट बढ़ाकर 1,120 कर दिया है, जो पहले 940 था। ब्रोकरेज ने स्टैंडअलोन बैंक को करीब 1.4 गुना वैल्यूएशन पर आंका है और शेयर पर इव रेटिंग बरकरार रखी है।

Newsletter

Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.

We do not share your information.

Tranding

abnnews24

सच तो सामने आकर रहेगा

टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।

© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse