एबीएन सोशल डेस्क। नववर्ष के पावन अवसर पर 1 जनवरी 2026 को श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट द्वारा संचालित झारखंड के सबसे विशाल श्री राधा कृष्ण प्रणामी मंदिर, पुंदाग में आस्था, भक्ति और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला। प्रातः काल से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
एक लाख से अधिक भक्तों ने प्रभु श्री राधा रानी एवं श्री कृष्ण के दिव्य दर्शन कर स्वयं को भाव-विभोर अनुभव किया।इस विशेष अवसर पर मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया था। प्रभु श्री राधा रानी और श्री कृष्ण का अलौकिक श्रृंगार वृंदावन से विशेष रूप से मंगाए गए जड़ी-मोती जड़ित आभूषणों एवं आकर्षक पोशाकों से किया गया, जिसने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।
श्रृंगार की दिव्यता और सौंदर्य को देखकर भक्त देर तक निहारते रहे और राधे-राधे व जय श्री कृष्ण के जयघोष से पूरा परिसर गूंज उठा। मंदिर के पुजारी अरविंद पांडे द्वारा पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना कर प्रसाद का भोग लगाया गया। कार्यक्रम की भव्यता को और अधिक ऊंचाइयों तक पहुंचाते हुए कोलकाता से पधारे ख्यातिप्राप्त कलाकारों द्वारा नृत्य-नाटिका, कृष्ण लीला, सजीव झांकियां एवं भजन जागरण का मनमोहक आयोजन किया गया।
नृत्य-नाटिका के माध्यम से भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं, रास लीला और धर्म की स्थापना के प्रसंगों को अत्यंत भावपूर्ण ढंग से प्रस्तुत किया गया। कलाकारों की सजीव प्रस्तुति ने दर्शकों को वृंदावन की अनुभूति करा दी, भजन जागरण में भजन गायक मनीष सोनी एवं उनकी टीम द्वारा गाए गए मधुर भजनों पर श्रद्धालु भाव विभोर होकर झूमते नजर आये। मंदिर परिसर में पूरे दिन उत्सव जैसा वातावरण बना रहा।श्रद्धालुओं की सुविधा और व्यवस्था के लिए ट्रस्ट की ओर से विशेष प्रबंध किये गये थे।
ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा दर्शन, प्रसाद वितरण एवं सुरक्षा व्यवस्था को सुव्यवस्थित ढंग से संभाला गया, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इस पावन अवसर पर मंदिर में 251 किलो केसरयुक्त खीर का महाप्रसाद तैयार कर श्रद्धालुओं के बीच वितरित किया गया। केसर की सुगंध और प्रसाद की पवित्रता ने भक्तों के हृदय में विशेष आनंद भर दिया। प्रसाद ग्रहण करते समय श्रद्धालुओं के चेहरे पर संतोष और श्रद्धा की झलक स्पष्ट दिखाई दे रही थी।
ट्रस्ट के प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बताया कि आज श्री कृष्ण प्रणामी महिला समिति की अध्यक्ष विद्या देवी अग्रवाल का 80 वां जन्मदिवस उल्लासपूर्वक मनाया गया। इस आयोजन का उद्देश्य नववर्ष की शुरुआत भक्ति, सद्भाव और आध्यात्मिक चेतना के साथ करना है। उन्होंने श्रद्धालुओं के सहयोग और विश्वास के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में भी ऐसे भव्य एवं आध्यात्मिक आयोजनों के माध्यम से समाज को धर्म और संस्कृति से जोड़ने का प्रयास जारी रहेगा।
मौके पर डुंगरमल अग्रवाल, विजय अग्रवाल, निर्मल जालान, निर्मल छावनिका, राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, महेश पोद्दार, दिलीप अग्रवाल, संजय सर्राफ, मनीष जालान, मधुसूदन जाजोदिया, बिष्णु सोनी, मनीष सोनी, पूरणमल सर्राफ, सुरेश चौधरी, विशाल जालान, नन्द किशोर चौधरी, प्रभाष गोयल, सुनील पोद्दार, पोद्दार, सुरेश भगत, ललित पोद्दार, शिव भगवान अग्रवाल, अरूण जाजोदिया, नवल अग्रवाल, दीपेश निराला, शिव प्रसाद पोद्दार, सूरज पोद्दार, प्रमोद पोद्दार, विधा देवी अग्रवाल, शशि पोद्दार, बिमला जालान, शोभा जालान, सरोज पोद्दार, सुनिता अग्रवाल, सरीता अग्रवाल, पुनम अग्रवाल, सरिता अग्रवाल, आशा बाजोरिया, सीमा बाजोरिया, उर्मिला, पूर्णिमा पोद्दार, अमन पोद्दार, महाबीर पोद्दार, बृखभान अग्रवाल, सुशील नारसरिया, आनंद अग्रवाल, सुरेश भगत, अनुराधा सर्राफ, रानु पोद्दार, उषा पोद्दार, संदीप पोद्दार, रोहित अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में महिलाएं पुरुष उपस्थित थे। उक्त जानकारी श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय सर्राफ ने दी।
Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.
टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।
© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse