वर्षांत 2025 : प्रयागराज महाकुंभ में छाये रहे ये चेहरे...

 

महाकुंभ से सोशल मीडिया तक छाये ये चेहरे... 2025 के सबसे वायरल लोग कौन हैं? 

एबीएन सेंट्रल डेस्क। सोशल मीडिया अगर आज का सबसे बड़ा मेला है, तो 2025 उसमें वायरल चेहरों का महाकुंभ साबित हुआ। कहीं साधु-संत कैमरे के सामने स्टार बन गये, कहीं सड़क पर छिपा टैलेंट लाखों दिलों तक पहुंच गया, तो कहीं सिर्फ 10 रुपये का बिस्कुट इंसान को पहचान दिला गया। इस साल वायरल होने के लिए न तो फिल्मी चेहरा चाहिए था, न बड़ा नाम...। 

बस एक सच्ची कहानी, थोड़ा सा हुनर और मोबाइल कैमरा काफी था। महाकुंभ की मोनालिसा से लेकर आइआइटी वाले बाबा तक, 2025 के ये चेहरे बताते हैं कि इंटरनेट आज किस तरह आम लोगों को असाधारण बना रहा है। महाकुंभ 2025 में साधारण सी दिखने वाली मोनालिसा अचानक सोशल मीडिया पर छा गयीं। 

मेले के दौरान उनका एक छोटा सा वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उनकी सादगी, शांत कत्थई रंग की खूबसूरत आंखें और स्वाभाविक मुस्कान लोगों को बेहद पसंद आयी। देखते ही देखते उन्हें महाकुंभ की मोनालिसा कहा जाने लगा। वायरल होने के बाद मोनालिसा को मॉडलिंग और फिल्मी दुनिया से आफर मिलने लगे। मोनालिसा का सफर इस बात का उदाहरण बन गयी है कि सोशल मीडिया कैसे किसी आम इंसान की किस्मत रातोंरात बदल सकती है। 

हर्षा रिछारिया महाकुंभ में सबसे सुंदर साध्वी कहे जाने के बाद वायरल हुईं। उनके वीडियोज में न सिर्फ उनकी सुंदरता बल्कि आत्मविश्वास, स्पष्ट सोच और आध्यात्मिक विचार भी दिखे। सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया, लेकिन हर्षा ने खुलकर जवाब दिये और अपने विचार मजबूती से रखे। 

यही वजह रही कि वह सिर्फ वायरल चेहरा नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर एक मजबूत आवाज बनकर उभरीं। उनके वीडियोज में आध्यात्मिक बातें, आत्मविश्वास और संतुलित सोच दिखी, जिसने युवाओं को खासा आकर्षित किया। उनका वायरल होना आध्यात्म और आधुनिक सोशल मीडिया के मेल का उदाहरण बना। 

आईआईटी से पढ़े अभय सिंह ने जब इंजीनियरिंग छोड़कर संन्यास का रास्ता चुना, तो उनकी कहानी इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गयी। आईआईटी वाले बाबा नाम से मशहूर अभय सिंह ने सफलता, पैसा और मानसिक शांति को लेकर एक नयी बहस छेड़ दी। उनके इंटरव्यू और वीडियो खासकर युवाओं के बीच खूब देखे गये, क्योंकि वह यह सवाल उठाते हैं कि असली सफलता आखिर होती क्या है? 

आईआईटी से पढ़े बाबा अभय सिंह ने लोगों को चौंका दिया। इंजीनियरिंग छोड़कर संन्यास लेने की उनकी कहानी सोशल मीडिया पर खूब चली। लोग उन्हें आईआईटी बाबा कहने लगे। यह चेहरा इसलिए अहम है क्योंकि यह करियर, सफलता और मानसिक शांति पर नई बहस छेड़ता है। 

10 रुपये वाला बिस्कुट बेचने वाले शादाब जकाती का वीडियो सोशल मीडिया पर अचानक ट्रेंड करने लगा। बेहद साधारण तरीके से अपनी बात रखने वाले शादाब ने दिखाया कि ईमानदारी और सच्चाई आज भी लोगों के दिलों को छूती है। उनका वीडियो वायरल होने के बाद लोग उनसे जुड़ने लगे और उनकी कहानी गरीब मेहनतकश तबके की आवाज बन गयी। उनके वीडियो ने ये साबित कर दिया कि, टैलेंट और आइडिया ही असली ताकत है। इनके वीडियोज ने स्ट्रीट टैलेंट को नयी पहचान दी। 

ये सभी चेहरे दिखाते हैं कि 2025 में वायरल होना सिर्फ ग्लैमर नहीं, बल्कि कहानी, ईमानदारी और अलग सोच से जुड़ा है। सोशल मीडिया अब नये तरह के नायक गढ़ रहा है। 2025 के ये वायरल चेहरे सिर्फ ट्रेंड नहीं, बल्कि बदलते भारत और डिजिटल सोच की तस्वीर हैं... जहां हर आम इंसान के पास खास बनने का मौका है।

Newsletter

Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.

We do not share your information.

Tranding

abnnews24

सच तो सामने आकर रहेगा

टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।

© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse