टीम एबीएन, रांची। लायंस क्लब ऑफ रांची के द्वारा इटकी रांची स्थित लोयो ग्राम में कड़ाके की शीतलहरी को देखते हुए जनसेवा कार्यक्रम के तहत जरूरतमंद निर्धन ग्रामीणों के बीच 160 कंबल, 150 वानर टोपी,150 जोड़ा मौजा, 150 गर्म गंजी का वितरण किया गया।
कंबल वितरण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शीत लहर के प्रकोप से जूझ रहे निर्धन एवं जरूरतमंद परिवारों की सहायता करना था। कंबल वितरण विधिवत सूची अनुसार बुजुर्गों, महिलाओं एवं आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को प्रदान किए गये। कंबल एवं गर्म कपड़ा पाकर लाभार्थियों के चेहरों पर संतोष और राहत के भाव स्पष्ट दिखाई दे रहे थे तथा इस सेवा कार्य से ग्रामीणों को काफी राहत मिली।
प्रोजेक्ट को क्लब के प्रोजेक्ट चेयरमैन डॉ० देवेंद्र सिंह के कुशल नेतृत्व में अत्यंत सुव्यवस्थित एवं सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में जरूरतमंदों को सहयोग प्रदान करना हमारा कर्तव्य है और ऐसे पुनीत कार्य आगे भी जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि समाज के कमजोर वर्गों तक सहायता पहुँचाने में सभी का सहयोग जरूरी है।
क्लब के अध्यक्ष लायन दिलीप बंका ने इस पुनीत कार्य में आर्थिक सहयोग प्रदान करने वाले सभी दानदाताओं एवं कार्यक्रम में उपस्थित रहकर इसे सफल बनाने वाले क्लब के सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि मानवता के प्रति हमारी जिम्मेदारी का प्रतीक है। यह प्रयास न केवल ठंड से राहत देने का कार्य है बल्कि समाज में सेवा, करुणा और सहयोग की भावना को मजबूत करने की दिशा में सराहनीय कदम भी है।
उक्त जानकारी देते हुए क्लब के पीआरओ लायन निर्मल कुमार मानपुरिया ने बताया कि इस अवसर पर क्लब के सचिव डॉ प्रदीप कुमार, पूर्व अध्यक्ष राजेश चौधरी, डॉ एच.बी. सिंह, अजय अग्रवाल, श्याम सुंदर शर्मा, राजेश मोर, अरुण कुमार सिंह अनुज कुमार सहाय, निर्मल मानपुरिया, मीरा अग्रवाल, रजनी मोर, आर.के. मलिक, बीना बंका, मीना देवी, रश्मि अग्रवाल, प्रियंका सहाय, सहित क्लब के अनेक सदस्यों की गरिमायी उपस्थिति रही। उक्त जानकारी निर्मल कुमार मानपुरिया ने दी।
Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.
टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।
© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse