हरियाणा : अध्यापक पात्रता परीक्षा 2025 का विस्तृत नोटिफिकेशन जारी

 

एबीएन कैरियर डेस्क। हरियाणा में सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। बोर्ड आफ स्कूल एजुकेशन इन हरियाणा ने हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 2025 (एचटीईटी) का विस्तृत नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। 

इसके साथ ही आनलाइन आवेदन प्रक्रिया 24 दिसंबर 2025 से शुरू हो चुकी है, जो 04 जनवरी 2026 तक चलेगी। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि आवेदन केवल आनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किये जायेंगे और किसी भी प्रकार का आॅफलाइन आवेदन मान्य नहीं होगा। 

शिक्षक बनने की पहली सीढ़ी 

एचटीईटी को हरियाणा में शिक्षक भर्ती की सबसे अहम पात्रता परीक्षा माना जाता है। सरकारी स्कूलों में अध्यापक पद पर नियुक्ति से पहले इस परीक्षा को पास करना अनिवार्य है। यही वजह है कि हर साल बड़ी संख्या में युवा इस परीक्षा का इंतजार करते हैं। 

तीन स्तर, तीन जिम्मेदारियां 

एचटीईटी 2025 का आयोजन तीन अलग-अलग स्तरों पर किया जायेगा, ताकि विभिन्न कक्षाओं के लिए शिक्षकों की योग्यता तय की जा सके। 

लेवल-1 (पीआरटी)  

  • यह परीक्षा उन अभ्यर्थियों के लिए है जो कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने के इच्छुक हैं। इसमें बाल विकास, शिक्षण पद्धति और प्राथमिक शिक्षा से जुड़े प्रश्नों पर खास जोर रहेगा। 

लेवल-2 (टीजीटी) 

  • कक्षा 6 से 8 तक के लिए आयोजित होने वाली इस परीक्षा में विषयगत ज्ञान के साथ शिक्षण कौशल की भी गहन जांच की जायेगी। 

लेवल-3 (पीजीटी) 

  • कक्षा 9 से 12 तक पढ़ाने के लिए यह सबसे उच्च स्तर की पात्रता परीक्षा है, जिसमें संबंधित विषय पर गहरी पकड़ अनिवार्य मानी जाती है। 
  • अभ्यर्थी अपनी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार एक, दो या तीनों स्तरों के लिए एक ही पंजीकरण से आवेदन कर सकते हैं। 

आवेदन शुल्क में श्रेणीवार राहत

बोर्ड ने आवेदन शुल्क को श्रेणी के अनुसार तय किया है, ताकि आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों पर अतिरिक्त बोझ न पड़े। 

हरियाणा के एससी और दिव्यांग अभ्यर्थी 

  • एक स्तर: 500 रुपये 
  • दो स्तर: 900 रुपये 
  • तीन स्तर: 1200 रुपये 

हरियाणा के सामान्य और अन्य वर्ग 

  • एक स्तर: 1000 रुपये 
  • दो स्तर: 1800 रुपये 
  • तीन स्तर: 2400 रुपये 

हरियाणा के बाहर के अभ्यर्थी 

  • एक स्तर: 1000 रुपये 
  • दो स्तर: 1800 रुपये 
  • तीन स्तर: 2400 रुपये 

आवेदन में सुधार का सीमित मौका 

बोर्ड ने अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आवेदन में सुधार का अवसर भी दिया है। 04 जनवरी से 05 जनवरी 2026 तक करेक्शन विंडो खुली रहेगी। इस दौरान अभ्यर्थी नाम, जन्मतिथि, फोटो, हस्ताक्षर, अंगूठे का निशान, स्तर, जाति श्रेणी, दिव्यांग स्थिति और होम स्टेट जैसी जानकारियों में सुधार कर सकेंगे। इसके बाद किसी भी तरह का संशोधन स्वीकार नहीं किया जायेगा। 

परीक्षा पैटर्न : क्या और कैसे पूछे जायेंगे सवाल 

  • परीक्षा पेन-पेपर आधारित होगी। 
  • प्रत्येक स्तर के लिए 150 अंकों का प्रश्नपत्र होगा। 
  • परीक्षा की कुल अवधि 150 मिनट तय की गयी है। 
  • भाषा विषयों को छोड़कर सभी प्रश्न हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होंगे। यह व्यवस्था उन अभ्यर्थियों के लिए राहत है जो अंग्रेजी माध्यम में सहज नहीं हैं। 

पास होने के लिए कितने अंक जरूरी 

बोर्ड ने न्यूनतम योग्यता अंक भी स्पष्ट कर दिये हैं : सामान्य वर्ग के लिए 60 प्रतिशत और हरियाणा के एससी और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 55 प्रतिशत। 

आजीवन वैधता, असीमित अवसर 

एचटीईटी प्रमाण पत्र की वैधता आजीवन रहेगी। इसका अर्थ है कि एक बार परीक्षा पास करने के बाद अभ्यर्थी को दोबारा पात्रता परीक्षा देने की जरूरत नहीं होगी। इसके अलावा परीक्षा में बैठने की संख्या पर कोई सीमा नहीं है। पहले से योग्य अभ्यर्थी चाहें तो अपने अंक सुधारने के लिए फिर से परीक्षा दे सकते हैं। 

एडमिट कार्ड और परीक्षा केंद्र 

एडमिट कार्ड केवल आनलाइन जारी किये जायेंगे। बोर्ड ने साफ किया है कि डाक के माध्यम से कोई प्रवेश पत्र नहीं भेजा जायेगा। परीक्षा केंद्र का विवरण एडमिट कार्ड में ही दिया जायेगा और सामान्य स्थिति में केंद्र परिवर्तन की अनुमति नहीं होगी। 

शिक्षा बोर्ड ने किया आगाह 

बोर्ड ने अभ्यर्थियों को आगाह किया है कि एक ही स्तर के लिए एक से अधिक आवेदन न करें। गलत या अधूरी जानकारी न भरें। फर्जी दस्तावेज अपलोड करने पर उम्मीदवारी रद की जा सकती है और कानूनी कार्रवाई भी संभव है। 

उम्मीदवारों के लिए सलाह 

बोर्ड ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि आवेदन से पहले सूचना पुस्तिका को ध्यान से पढ़ें और केवल आधिकारिक वेबसाइट से ही आवेदन करें। किसी भी अपडेट के लिए नियमित रूप से वेबसाइट देखने की सलाह दी गयी है। 

Newsletter

Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.

We do not share your information.

abnnews24

सच तो सामने आकर रहेगा

टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।

© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse