टीम एबीएन, रांची। अवेंजर वारीरियर्स फाइनल में आज बीआईटी क्रिकेट लीग के पहले मुकाबला अवेंजर वारीरियर्स और डिवाइन स्ट्राइकर्स के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए डिवाइन की टीम अभिषेक और मयंक परासर के कसी हुई गेंदबाजी आक्रमण के आगे मात्र 90 रन में सिमट गयी। कप्तान श्रीधर पटनायक ने 27 रन बनाये।
जवाबी पारी खेलने उतरी वारीरियर्स के अजय खलखो और कुमार रजनीश ने पारी को जीत के लिए लक्ष्य को आसानी से प्राप्त किया। अजय ने 46 रनों की शानदार पारी खेली रजनीश ने 20 रन बनाये अवेंजर ने 5 विकेट से मैच जीत लिया। अजय को मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
दूसरा मुकाबला रॉयल और यंग ग्लेडिएटर्स के बीच खेला गया, जिसमें यंग ग्लेडिएटर्स ने रॉयल को बहुत आसानी से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गेलेडियर्स ने 137 रनों के लक्ष्य दिया रामकिशोर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। जवाबी पारी खेलने उतरी रॉयल की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए महज 117 रन ही बना सकी रामकिशोर को मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.
टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।
© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse