झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन ने लोहरदगा उपायुक्त को भेजा ज्ञापन

 

सन 1945 से मारवाड़ी समाज द्वारा संचालित खेमराज स्मृति भवन मारवाड़ी धर्मशाला का नाम यथावत रखने तथा मारवाड़ी धर्मशाला को वंशजों से मुक्त कराकर मारवाड़ी समाज को दिलाने की मांग की 

टीम एबीएन, रांची। झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल एवं महामंत्री विनोद कुमार जैन ने लोहरदगा जिला उपायुक्त डॉ० कुमार ताराचंद्र को एक पत्र प्रेषित कर सन् 1945 ई० से मारवाड़ी समाज द्वारा संचालित खेमराज स्मृति भवन मारवाड़ी धर्मशाला का नाम यथावत रखने तथा मारवाड़ी धर्मशाला को वंशजो से मुक्त कराकर मारवाड़ी समाज को दिलाने की मांग की है। 

ज्ञापन में कहा गया है कि सन् 1945 में दानदाताओं के द्वारा जमीन मुहिया कराकर खेमराज स्मृति भवन के नाम से मारवाड़ी धर्मशाला का निर्माण किया गया था। और दानदाताओं के द्वारा उस वक्त मारवाड़ी समाज को दान के स्वरूप सेवा हेतु दे दिया गया, हमारे पूर्वज दान में मिले मारवाड़ी धर्मशाला का देखरेख करते हुए संचालन करते रहे। 

इस धर्मशाला में शुरुआत से ही हमेशा जनसेवा के कार्य, मानव कल्याणकारी कार्य, नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर, शिक्षा संबंधी, खेल संबंधी तथा सभी महापुरुषों की जयंती सभी धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होता रहा है। उसके उपरांत नई पीढ़ी के लोग आगे धर्मशाला का देखरेख करते आ रहे हैं इस बीच आमजनों के परेशानियों को देखते हुए आम लोगों के लिए धर्मशाला को आधुनिक पूर्ण सुविधायुक्त बनाया गया। 

शादी विवाह में बहुत ही कम शुल्क पर धर्मशाला को दिया जाता रहा है। निर्धन एवं गरीब परिवारों को कई चीजे नि:शुल्क भी प्रदान करते रहे हैं,1991 ई० से धर्मशाला का समुचित देखरेख मारवाड़ी युवा मंच कर रही है, 25 नवंबर 2018 को धर्मशाला वंशज के पुत्रों के द्वारा जबरन एवं अपनी दंबगई दिखाते हुए धर्मशाला का ताला तोड़कर अपने अधीन में ले रखा है। छत के छज्जे पर सन् 1945 और धर्मशाला लिखा हुआ को भी तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। 

धर्मशाला को निजी एवं व्यवसायीकरण किया जा रहा है। इस संबंध में मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा केस भी दर्ज किया गया और अनुमंडल पदाधिकारी के कोर्ट के द्वारा हर तथ्यों की जांचोपरांत और वंशजों के द्वारा संपत्ति का कोई दस्तावेज नहीं देने और गलत दस्तावेज प्रस्तुत कर कोर्ट को गुमराह करने का कोशिश किया गया। 26/08/2021 को अनुमंडल कोर्ट ने मारवाड़ी युवा मंच/ मारवाड़ी समाज के पक्ष में अपना फैसला दिया। 

इसके विरोध में विपक्षो के द्वारा झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दायर किया गया हैं जो कि अभी लंबित है इसी बीच 16 नवंबर 2025 को लोहरदगा नगर परिषद के द्वारा अखबारों के माध्यम से मारवाड़ी धर्मशाला का नाम को बदली करने का विज्ञापन निकाला गया। इसके विरोध में लोहरदगा जिला मारवाड़ी सम्मेलन ने लोहरदगा उपायुक्त एवं कार्यपालक अधिकारी नगर परिषद को एक पत्र के माध्यम से इस पर रोक लगाने की मांग की है और उपायुक्त से धर्मशाला को वंशजो से मुक्त कराकर मारवाड़ी समाज को दिलाने का आग्रह भी किया है। 

अत: झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन आपका आग्रह पूर्वक ध्यान आकृष्ट करते हैं कि इस मामले को अपने संज्ञान में लेते हुए नाम को यथावत रखते हुए,मारवाड़ी समाज की धरोहर को बचाने में कृपा करें, इसके लिए समाज आपका कृतज्ञ रहेगा। झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के संयुक्त महामंत्री सह प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बताया कि ज्ञापन की प्रतिलिपि लोहरदगा नगर परिषद एवं अध्यक्ष अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के राष्ट्रीय कार्यालय कोलकाता में भी भेजी गई है। उक्त जानकारी झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के संयुक्त महामंत्री सह प्रवक्ता संजय सर्राफ ने दी।

Newsletter

Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.

We do not share your information.

Tranding

abnnews24

सच तो सामने आकर रहेगा

टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।

© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse