जमशेदपुर। बीती देर रात से टाटा स्टील के निबंधित कर्मचारी पुत्रों के लिए बहाली की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस प्रक्रिया के तहत 500 निबंधित कर्मचारी पुत्रों को परीक्षोपरांत बहाल किया जायेगा। टाटा स्टील के रजिस्टर्ड रिलेशन या सेवानिवृत्त कर्मचारियों के आश्रित इस बहाली प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। बशर्ते वे मैट्रिक या समकक्ष परीक्षा में अंग्रेजी में पास हुए हों। मंगलवार से लेकर 15 अप्रैल तक इसके लिए कंपनी प्रबंधन द्वारा बनाए गए तीन सेंटरों से फार्म प्राप्त किया जा सकता है लेकिन इसके लिए उन्हें रजिस्टेशन स्लीप की कॉपी दिखानी होगी। निबंधित कर्मचारी पुत्रों की निकाली गई बहाली के तहत इसमें वे उम्मीदवार ही शामिल हो सकते हैं जिनका जन्म एक मार्च 1979 से एक मार्च 2003 के बीच हुआ है। टाटा स्टील प्रबंधन द्वारा आदेश के तहत योग्य उम्मीदवारों का चयन अंग्रेजी व हिंदी में पूछे गए प्रश्न व एप्टीट्यूट टेस्ट के आधार पर होंगे। इसके बाद चयनित उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट टाटा स्टील की मान्यता प्राप्त मेडिकल अथिरिटी या बोर्ड के समक्ष होगा। साथ ही उम्मीदवारों का आंखों का कलर विजन भी सामान्य होना चाहिए। टाटा स्टील द्वारा जारी सर्कुलर के तहत जो भी उम्मीदवार सफल होंगे। उन्हें कंपनी के नियमों के तहत तीन वर्ष तक ट्रेनिंग करना होगा। इसमें एक वर्ष फाउंडेशन कोर्स करना होगा। उम्मीदवार जिस विषय पर प्रशिक्षण करेंगे उन्हें उसी से संबधित विषय का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। कंपनी के नियमों के तहत प्रशिक्षण के दौरान सभी उम्मीदवारों को झारखंड सरकार द्वारा तय अर्द्ध कुशल के लिए तय न्यूनतम मजदूरी दिया जाएगा। लेकिन प्रशिक्षण के दौरान यदि किसी उम्मीदवार ने गडबड़ी की तो उनका नियोजन उसी समय रद कर दिया जाएगा। नए वेज स्ट्रक्चर में होगी बहाली कंपनी द्वारा जारी सर्कुलर के तहत जो उम्मीदवार फाउंडेशन कोर्स व प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा करेंगे उनकी टाटा स्टील में नए वेज स्ट्रक्चर में बहाली होगी। यहां मिलेगा फार्म टाटा स्टील प्रबंधन ने बहाली के लिए शहर में तीन काउंटर बनाए हैं जहां से टाटा स्टील जमशेदपुर प्लांट व ट्यूब डिविजन में कार्यरत कर्मचारी या पूर्व कर्मचारियों के आश्रित फार्म प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए टाटा स्टील जमशेदपुर वर्क्स गेट के समीप स्थित इम्प्लाइमेंट ब्यूरो का काउंटर, साकची गरम नाला स्थित इम्प्लाई ट्रेनिंग सेंटर और ट्यूब डिविजन स्थित एचआर-आईआर अफिस से सोमवार से शुक्रवार के बीच सुबह साढ़े नौ से 12 और दोपहर दो से शाम साढ़े चार बजे तक फार्म प्राप्त कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार चाहे तो अनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं इसके लिए उन्हें टीएस एचआर डट टज्ञटा स्टील डट को डट इन पर जाना होगा। फार्म के साथ जमा करना होगा निम्न दस्तावेज फार्म भरने के दौरान सभी उम्मीदवारों को जरूरी दस्तावेज को स्व हस्ताक्षरित करके जमा करना होगा। इसमें उन्हें मैट्रिक सर्टिफिकेट, मैट्रिक का मार्कशीट (दोनो साइड), रजिस्ट्रेशन स्लिप की कपी, आधार कार्ड (दोनो साइड), अन्य कोई उच्च शिक्षा के दस्तावेज (यदि कोई किया हो), अपने पिता के सर्विस सर्टिफिकेट और एससी-एसटी या दिव्यांग होने के दस्तावेज (यदि हो तो) जमा करना होगा। जमा किए गए दस्तावेज में किसी तरह की गड़बड़ी मिली तो संबधित उम्मीदवार के नियोजन की प्रक्रिया को उसी समय रद कर दिया जाएगा।
Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.
टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।
© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse