7000 रुपये से भी सस्ते में मिल रहे हैं 5000mAh बैटरी वाले स्मार्टफोन्स

 

एबीएन डेस्क, रांची। जिस तरह स्मार्टफोन का इस्तेमाल बढ़ गया है, ऐसे में उसकी बैटरी दमदार होना जरूरी हो गया है। हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे हैंडसेट्स के बारे में, जो कम कीमत में दमदार बैटरी ऑफर करते हैं। 7000 रुपये से कम कीमत वाले ऐसे स्मार्टफोन, जिनमें 5000mAh की दमदार बैटरी और कई शानदार फीचर्स मिलते हैं। Moto E7 Power में 6.5 इंच का मैक्स विजन एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जो वॉटर ड्रॉप नॉच स्टाइल के साथ आता है। यह स्मार्टफोन एंड्रायड 10 ओएस पर आधारित है और इसे MediaTek Helio G25 प्रॉसेसर पर काम करता है। Moto E7 Power में 13+2 MP का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं, 8MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन में 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है। कीमत - 6,999 रुपये। Realme C20 स्मार्टफोन एंड्रायड 10 बेस्ड Realme UI पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले है। साथ ही, इसमें MediaTek Helio G35 प्रॉसेसर, 5000mAh की बैटरी, 2GB रैम और 32GB की स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा, डिवाइस के रियर पैनल में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ 8MP का कैमरा और फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। कीमत - 6,799 रुपये। Redmi 9A में 6.53 इंच की डिस्प्ले, 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का कैमरा और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रायड 10 ओएस पर आधारित है। इसे MediaTek Helio G25 प्रॉसेसर पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 13MP का प्राइमरी सेंसर और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कीमत - 6,799 रुपये। Gionee Max एंड्रायड 10 ओएस पर आधारित है और Octa Core, 1.6 GHz Unisoc SC9863A प्रॉसेसर पर काम करता है। इसमें 2GB रैम और 6.1 इंच की डिस्प्ले दी गई है। कैमरे की बात करें, तो इस फोन में 13MP का प्राइमरी सेंसर और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी मौजूद है। कीमत - 5,499 रुपये। Tecno Spark Go स्मार्टफोन में 6.52 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 13MP प्राइमरी कैमरे व AI लेंस वाला ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है, वहीं 8MP का फ्रंट कैमरा है। फोन को 5000mAh बैटरी पावर देती है। टेक्नो के इस फोन में मीडियाटेक हीलियो ए20 क्वाड-कोर प्रॉसेसर, 2 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कीमत - 6,999 रुपये।

Newsletter

Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.

We do not share your information.

abnnews24

सच तो सामने आकर रहेगा

टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।

© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse