टीम एबीएन, रांची। झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के संयुक्त महामंत्री सह प्रवक्ता एवं श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय सर्राफ ने कहा है कि भारत में प्रतिवर्ष 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया जाता है।
यह दिन न केवल प्रेस की स्वतंत्रता का प्रतीक है, बल्कि लोकतंत्र में मीडिया की निर्णायक भूमिका को भी रेखांकित करता है। 16 नवंबर 1966 को प्रेस परिषद् अधिनियम के तहत प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया (PCI) की स्थापना हुई थी। इसीलिए यह तिथि भारतीय प्रेस की आत्मगौरव, स्वतंत्रता और संयम की याद दिलाती है।
प्रेस परिषद् का मुख्य दायित्व देश में प्रेस की स्वतंत्रता की रक्षा करना और पत्रकारिता की उच्च मर्यादाओं को बनाए रखना है।आज के प्रतिस्पर्धी और तकनीकी युग में जब समाचार केवल कागज़ तक सीमित नहीं रहा,बल्कि डिजिटल मीडिया, सोशल प्लेटफ़ॉर्म और प्रसारण के असीमित माध्यमों में फैल चुका है, तब प्रेस दिवस का महत्व और भी बढ़ जाता है।
सत्य, निष्पक्षता और नैतिक पत्रकारिता की कसौटी पर खरा उतरना पहले से अधिक चुनौतीपूर्ण है। ऐसे समय में यह दिन हमें स्मरण कराता है कि समाचार का उद्देश्य समाज को जागरूक करना, जनमत का निर्माण करना और सत्ता के प्रत्येक केंद्र पर प्रश्न उठाना है।प्रेस केवल समाचार देता ही नहीं, बल्कि लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करता है। पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के प्रहरी हैं।
सूचना का अधिकार, सामाजिक न्याय, प्रशासनिक पारदर्शिता और जनहित की नीतियों को आम नागरिक तक पहुँचाने में प्रेस की भूमिका अतुलनीय है। राष्ट्रीय प्रेस दिवस पत्रकारों के त्याग, संघर्ष और समर्पण का सम्मान करने का अवसर है। इस दिन विचार-विमर्श, सेमिनार, परिचर्चा और पुरस्कार समारोहों का आयोजन किया जाता है, जिनका उद्देश्य पत्रकारिता की गुणवत्ता, स्वतंत्रता और उत्तरदायित्व को सुदृढ़ करना होता है।
आज आवश्यकता है कि मीडिया अपनी विश्वासनीयता बनाए रखे, गलत सूचना और पक्षपात से दूर रहे तथा समाज को जोड़ने वाली रचनात्मक पत्रकारिता को बढ़ावा दे। प्रेस की शक्ति तभी सार्थक है जब वह निष्पक्ष, निर्भीक और सत्यनिष्ठ हो। राष्ट्रीय प्रेस दिवस हमें यह याद दिलाता है कि स्वतंत्र प्रेस सिर्फ पत्रकारों की आवश्यकता नहीं, बल्कि यह आम नागरिक की आवाज़, लोकतंत्र की नींव और देश की प्रगति का आधार है।
Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.
टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।
© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse