झारखंड : होमगार्ड की बहाली के लिए ऐस करें आवेदन

 

झारखंड में होमगार्ड के 737 पदों पर भर्ती, 7वीं और 10वीं पास करें आवेदन; देखें चयन प्रक्रिया 

एबीएन कैरियर डेस्क। अगर आप 7वीं या 10वीं पास हैं, तो झारखंड गृह रक्षा वाहिनी में नौकरी पाने का यह शानदार अवसर है। विभाग ने कुल 737 होमगार्ड पदों के लिए बंपर भर्ती निकाली है। आवेदन प्रक्रिया 18 नवंबर 2025 से शुरू होगी और 21 दिसंबर 2025 तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट  recruitment.jharkhand.gov.in पर जाकर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

झारखंड होमगार्ड भर्ती 2025 के तहत कुल 737 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें 667 पद ग्रामीण गृह रक्षक और 70 पद शहरी गृह रक्षक के लिए निर्धारित हैं। चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति दुमका जिले के विभिन्न प्रखंडों यानी, दुमका मुफस्सिल, काठीकुण्ड, गोपीकान्दर, शिकारीपाड़ा, रानेश्वर, मसलिया, जामा, जरमुण्डी, सरैयाहाट और रामगढ़ में की जायेगी। 

शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा 

ग्रामीण गृह रक्षक पदों के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम 7वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है, जबकि शहरी गृह रक्षक पदों के लिए कम से कम 10वीं कक्षा पास होना जरूरी है। दोनों पदों के लिए उच्चतर संबंधित योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जायेगी। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2025 को न्यूनतम 19 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। 

चयन प्रक्रिया 

  • उम्मीदवारों का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा, हिन्दी लेखन परीक्षा और तकनीकी दक्षता परीक्षा (केवल शहरी गृह रक्षक पदों के लिए) के आधार पर किया जायेगा। 
  • हिन्दी लेखन परीक्षा: शारीरिक जांच में सफल उम्मीदवारों को हिन्दी लेखन क्षमता परीक्षा देनी होगी। ग्रामीण गृह रक्षकों के लिए यह 7वीं कक्षा और शहरी गृह रक्षकों के लिए 10वीं कक्षा के स्तर की होगी। परीक्षा 100 अंकों की होगी और पास होने के लिए 30 अंक जरूरी हैं। 
  • तकनीकी दक्षता परीक्षा: यह परीक्षा केवल शहरी तकनीकी गृह रक्षक अभ्यर्थियों के लिए होगी। कुल अंक 100 और उत्तीर्णांक 30 होंगे। 
  • अंतिम चयन: सभी परीक्षाओं के बाद मेरिट सूची बनाई जाएगी। चयनित उम्मीदवारों का मेडिकल और चरित्र सत्यापन होने के बाद प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण पूरा करने पर उन्हें गृह रक्षक के रूप में नियुक्त किया जायेगा। 

ऐसे करें आवेदन 

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  recruitment.jharkhand.gov.in  पर जायें। 
  • होम पेज पर दिये गये Apply Online या भर्ती लिंक पर क्लिक करें। 
  • अब नया रजिस्ट्रेशन करें और आवश्यक विवरण भरें। 
  • इसके बाद अपने लॉगिन क्रेडेंशियल से लॉगिन करें। 
  • आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सावधानीपूर्वक भरें। 
  • मांगे गये दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • फॉर्म सबमिट करने से पहले सभी डिटेल्स एक बार दोबारा जांच लें। 
  • फाइनल सबमिशन के बाद आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट डाउनलोड करके अपने पास रख लें

Newsletter

Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.

We do not share your information.

Tranding

abnnews24

सच तो सामने आकर रहेगा

टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।

© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse