श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव 16 व 17 अगस्त को

 

*प्रेस विज्ञप्ति* 
       6/8/2025
-------------------------------
*श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव 16 व 17 अगस्त को*  
*आयोजन के लिए 10 अगस्त को भूमि पूजन*  
*आयोजन स्थल अल्बर्ट एक्का चौक पर 10 अगस्त को दही हांडी लटकायी जाएगी*
*पुरुष व महिला गोविंदा को दही हांडी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 14 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा* 
*18 वर्ष से कम उम्र के गोविंदा ( पुरुष व महिला) प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकेंगे*

-----------------------------------

*श्री कृष्ण जन्मोत्सव  समिति*, रांची के सानिध्य में अलबर्ट एक्का चौक, मेन रोड , कार्यक्रम स्थल पर 16 व 17 अगस्त को  श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाया जाएगा ।
अध्यक्ष मुकेश काबरा ने बताया
जन्माष्टमी महोत्सव पर होने वाली दही हांडी फोड़ो प्रतियोगिता के लिए मटकी  माखन भरकर हांड़ी को आयोजन स्थल पर लगाया जायेगा ।
रंग विरंगी फूलों की लड़ी से सजी यह हांडी 10 अगस्त को लोगो के अवलोकन के लिए लगाई जाएगी।
संरक्षक अजय मारु व अध्यक्ष मुकेश काबरा ने बताया कि समिति के द्वारा 14 बार यह महोत्सव मनाया जा चुका हैं। हम 15 वे वर्ष में प्रवेश कर रहे है।
प्रथम दिन 16 अगस्त को संध्या 4:00 बजे श्री कृष्ण के बाल गोपाल प्रतियोगिता व झांकी प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है ।वही दूसरे दिन 17 अगस्त को संध्या 4:00 बजे दही हांडी- फोड़ो प्रतियोगिता  सह भजन संध्या सहित नृत्य नाट्य के मंचन सहित देश भक्ति के गीत व उनकी प्रस्तुति  का अवलोकन आप कर सकेंगे दही हाडी प्रतियोगिता में रजिस्ट्रेशन के साथ कुछ नियम और शर्तें भी रखी गई  है।
विजेता पुरुष गोविंदा व महिला गोविंदा के बीच प्रथम व द्वितीय पुरस्कार के रूप में नगद राशि दी जाएगी। दही हांडी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले पुरुष व महिला गोविंदा टीम से आग्रह होगा कि वह अपना रजिस्ट्रेशन 14 अगस्त 2025 तक अवश्य करा ले। 18 वर्ष से कम उम्र के  पुरुष व महिला गोबिंदा प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकेंगे साथ ही कोई भी प्रतिभागी मादक पदार्थ का सेवन कर प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकते।
बाल गोपाल झांकी में भाग लेने वाले बच्चे और बच्चियों की उम्र 12 वर्ष से कम होनी चाहिए।
*गोबिंदाओ की टीम व बाल गोपाल झांकी प्रतियोगिता में शामिल होने वाले प्रतिभागी 14 अगस्त के पूर्व मेन रोड, केडिया साईकिल व  सतीष सिन्हा से फॉर्म  लेकर रजिस्ट्रेशन जल्द से जल्द करा ले* मुकेश काबरा ने बताया श्री माहेश्वरी सभा , रांची द्वारा बाल राधा-कृष्ण-गोविन्दा कांवड़ यात्रा का भव्य आयोजन किया जा रहा है।शनिवार, 16 अगस्त 2025
को अपराह्न 3:00 बजे से
(उम्र 5 से 12वर्ष) बाल कांवड़िया
यात्रा मार्ग निकाली जाएगी जो
शहीद स्मारक (जिला स्कूल), शहीद चौक, दुर्गा बाड़ी, अल्बर्ट एक्का चौक (फिरायालाल), मेन रोड होते हुए श्रीकृष्ण जन्मोत्सव समिति के मंच तक जाएगी।इस भव्य विशाल यात्रा में 5 वर्ष से 12 वर्ष तक के बच्चे शामिल  होंगे आप भी इस यात्रा में शामिल होकर बाल कांवड़ियों का उत्साह बढ़ाएं और उनके साथ इस पुण्य अवसर को धर्म, संस्कृति और भक्ति से सराबोर करें। 
सभी सदस्य अपने-अपने कार्यभार को संपन्न कराने में लगे हुए हैं।
कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के मुख्य संरक्षक संजय सेठ, संरक्षक सी पी सिंह,संरक्षक अजय मारू, अध्यक्ष मुकेश काबरा,महासचिव रविन्द्र मोदी, सचिव रमेन्द्र कुमार , कुणाल अजमानी , राम बांगड़, मिडिया प्रभारी प्रमोद सारस्वत ,संजय पोद्दार,राज वर्मा ,ललन श्रीवास्तव, भीष्म सिंह,मनोज तिवारी, नीरज चौधरी, संजय जायसवाल,विषम सिंह,सत्येन्द्र सिंह गुड्डू, सतीश सिंह राजीव सहाय, अमित चौधरी, आनंद श्रीवास्तव, जुगल दरगड, बबलू चौधरी, मनीष लोधा ,विजय ओझा संतोष सेठ, रामा शंकर बगड़िया,बिपिन वर्मा ,नीरज कुमार, विपिन वर्मा,बबलू चौधरी, नीरज चौधरी,संजय सिंह लल्लू,मनोज कुमार, राजू रजक सहित काफी संख्या में लोग लगे हुए है।
समिति के मीडिया प्रभारी प्रमोद सारस्वत व संजय पोद्दार ने बताया कृष्ण जन्मोत्सव के दो दिवसीय आयोजन में आप सपरिवार इस आयोजन में पहुंचकर पूरे आयोजन को सफल बनावे। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी प्रमोद सारस्वत और संजय पोद्दार*
*मिडिया प्रभारी*
9431325438

Newsletter

Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.

We do not share your information.

abnnews24

सच तो सामने आकर रहेगा

टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।

© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse