एबीएन न्यूज नेटवर्क, खूंटी। जिला के खूंटी-सिमडेगा मुख्य पथ पर एक यात्री बस ने ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में बस में बैठे दर्जनों यात्री घायल हो गये। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को उपचार के लिए तोरपा और खूंटी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इस हादसे में घायलों में अधिकतर लोग सिमडेगा जिला के निवासी हैं। इनमें 55 वर्षीय विनीता कुमारी, 29 वर्षीय वनिका केरकेटा, 42 वर्षीय सुषमा टेटे और 60 वर्षीय कैथरीना बोदरा सहित कई यात्री शामिल हैं। तोरपा थाना क्षेत्र के केतारी मोड़ के पास बस द्वारा ट्रक को टक्कर मारने से ये हादसा हुआ है।
स्थानीय लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार सिमडेगा से चंद्रलोक नामक एक बस यात्रियों को लेकर रांची जा रही थी। तोरपा में कुछ यात्री उतरे और कुछ यात्री रांची के लिए चढ़े और बस रांची के लिए रवाना हुई। बाबा आमरेश्वर धाम पहुंचने से पहले केतारी मोड़ के पास एक ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान बस ने ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।
इस टक्कर से यात्री बस के अंदर ही इधर-उधर गिर गये, जिसके कारण कई यात्रियों को चोट लगी है। इस हादसे की सूचना मिलते ही तोरपा पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस से घायलों को तोरपा स्थित रेफरल अस्पताल भेज दिया। वहीं गंभीर रूप से घायलों को सदर अस्पताल भेजा गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
तोरपा के सर्किल इंस्पेक्टर अशोक सिंह ने बताया कि उन्हें स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिली थी कि केतारी मोड़ के पास एक यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त हुई है। इस सूचना पर इंस्पेक्टर और थाना प्रभारी प्रभात रंजन पांडेय ने सबसे पहले एंबुलेंस को सूचना देकर घटनास्थल के लिए रवाना हुए और कुछ ही देर बाद स्थानीय की मदद से घायलों को अस्पताल भेज दिया गया।
Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.
टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।
© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse