एबीएन स्पोर्ट्स डेस्क। पर्थ टेस्ट के पहले दिन का खेल समाप्त हो चुका है। आस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में सात विकेट गंवाकर 67 रन बना लिये हैं। भारत ने अपनी पहली पारी में 150 रन बनाये थे। इस लिहाज से आस्ट्रेलिया अब भी 83 रन पीछे है। भारतीय बल्लेबाजी के फ्लॉप रहने के बाद और 150 रन पर आलआउट होने के बाद ऐसा लग रहा था कि आस्ट्रेलिया हावी है, लेकिन आस्ट्रेलिया की पहली पारी और भी खराब रही।
अभी तक कोई भी कंगारू बल्लेबाज 20 के आंकड़े से ऊपर नहीं जा सका है। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने अब तक चार विकेट लिये हैं। पहले दिन तेज गेंदबाजों का बोलबाला रहा। कुल 217 रन बने और 17 विकेट गिरे। आस्ट्रेलिया की शुरूआत खराब रही थी। तीसरे ही ओवर में बुमराह ने नाथन मैकस्वीनी को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। वह 10 रन बना सके।
इसके बाद बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को कोहली के हाथों कैच कराया, फिर अगली ही गेंद पर स्टीव स्मिथ को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। ख्वाजा आठ रन और स्मिथ खाता नहीं खोल सके। ट्रेविस हेड को डेब्यू कर रहे तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने क्लीन बोल्ड किया। वह 11 रन बना सके। वहीं, मिचेल मार्श छह रन बनाकर मोहम्मद सिराज का शिकार बने। सिराज ने इसके बाद लाबुशेन को एल्बीडब्ल्यू किया।
वह 52 गेंद में दो रन बना सके। आॅस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को भारतीय कप्तान बुमराह ने पंत के हाथों कैच कराया। वह तीन रन बना सके। फिलहाल एलेक्स कैरी 19 रन और मिचेल स्टार्क छह रन बनाकर नाबाद हैं। बुमराह के अलावा मोहम्मद सिराज ने दो विकेट लिये, जबकि हर्षित राणा को एक विकेट मिला।
इससे पहले भारत की पहली पारी 150 रन पर सिमट गयी थी। टीम इंडिया के 11 बल्लेबाज मिलकर 50 ओवर भी बल्लेबाजी नहीं कर पाये। 49.3 ओवर में पूरी टीम सिमट गयी। नीतीश रेड्डी ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाये। इसके अलावा ऋषभ पंत ने 37 और केएल राहुल ने 26 रन की पारी खेली। भारत की शुरुआत काफी खराब रही थी।
यशस्वी जायसवाल और तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये देवदत्त पडिक्कल खाता खोले बिना पवेलियन लौटे। विराट कोहली पांच रन और ध्रुव जुरेल 11 रन बनाकर आउट हुए। वॉशिंगटन सुंदर भी चार रन बना सके। पंत और नीतीश ने सातवें विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी निभायी। इस साझेदारी को कमिंस ने तोड़ा।
पंत के आउट होते ही भारतीय पारी 150 रन पर सिमट गयी। हर्षित राणा सात रन और बुमराह आठ रन बनाकर आउट हुए। आस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड ने चार विकेट लिये। वहीं, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और मार्श को दो-दो विकेट मिले। इसी के साथ चायकाल भी हो गया।
Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.
टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।
© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse