एबीएन न्यूज नेटवर्क, गुमला। आज कार्तिक उरांव महाविद्यालय गुमला के प्रांगण में रांची विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ। यह टूर्नामेंट खिलाड़ियों, खेल प्रेमियों और स्थानीय जनता के बीच भारी उत्साह का केंद्र बना हुआ है। इस टूर्नामेंट में रांची विश्वविद्यालय के 11 महाविद्यालयों के खिलाड़ियों ने अभी तक भाग लिया है।
उद्घाटन समारोह में क्षेत्र के गणमान्य अतिथियों और प्रमुख खेल हस्तियों ने शिरकत की। मुख्य अतिथि कार्तिक उरांव महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य अमर ज्योति खलखो, विशिष्ट अतिथि सदर अस्पताल के डॉ शारिब, पुग्गू पंचायत की मुखिया जेने विभा लकड़ा एवं कॉलेज के गण्यमान्य प्रोफेसरों ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और खेल की भावना को बनाए रखने पर जोर दिया।
वही कॉलेज की प्राचार्या डॉ शमशुन निहार ने खिलाड़ियों को संदेश देते हुए कहा कि खेल हमें अनुशासन सिखाती है, आपस में तालमेल और सामंजस स्थापित करने का हुनर बताती है। वहीं उन्होंने बताया कि यह टूर्नामेंट चार दिवसीय जो आज से शुरू होकर 27 सितंबर को समापन समारोह मनाया जायेगा। जिसमें 16 महाविद्यालयों के खिलाड़ियों को भाग लेने का अवसर प्रदान किया गया है।
समारोह की शुरुआत रांची विश्वविद्यालय का खेल ध्वज फहराकर एवं मार्च पास्ट से हुई, जिसमें विभिन्न टीमों ने अपने-अपने ध्वज के साथ मैदान में प्रवेश किया। खिलाड़ियों के बीच अद्भुत जोश और उत्साह देखने को मिला। इसके बाद, खेल के इतिहास और महत्व पर पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर अमर ज्योति खलखो के द्वारा एक प्रेरणादायक भाषण दिया गया, जिसमें फुटबॉल को अनुशासन, समर्पण और एकजुटता का प्रतीक बताया गया। मुख्य अतिथि ने कहा, फुटबॉल सिर्फ एक खेल नहीं है, यह एक ऐसा माध्यम है जो युवाओं को टीम भावना और नेतृत्व का पाठ सिखाता है।
उद्घाटन मैच (टीम ए कार्तिक उरांव महाविद्यालय) और (टीम बी जे एन महाविद्यालय धुर्वा) के बीच खेला गया, जिसमें दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कार्तिक उरांव महाविद्यालय 1- 0 से आगे चल रही है। मैदान में खिलाड़ियों की चुस्ती और खेल कौशल ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। पहले ही मैच से यह साफ हो गया कि इस टूर्नामेंट में रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे।
समारोह के अंत में आयोजकों ने सभी खिलाड़ियों और टीमों को शुभकामनाएं दीं और खेल प्रेमियों से अपील की कि वे खेल को खेल भावना से देखें और टीमों का मनोबल बढ़ाएं। टूर्नामेंट का यह पहला दिन बेहद सफल और प्रेरणादायक रहा, और सभी की नजरें अब आगामी रोमांचक मुकाबलों पर टिकी हैं।
वहीं आज इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्रोफेसर संकाय सदस्य डॉ सतीश कुमार गुप्ता, डॉ बी एन मिश्रा, डॉ प्रसनजीत मुखर्जी, आयोजक सचिव प्रेमचंद उरांव, अमिताभ भारती, संजय कुमार, डॉ संजय कुमार भोक्ता, डॉ शोएब अंसारी, डॉ राकेश प्रसाद, डॉ दीपक प्रसाद, नीलम प्रतिमा मिंज, निपेंद्र कुमार सेठ, मंती कुमारी, अनुतलन मिंज, एवं शिक्षा संकाय के सभी शिक्षक, तेतरु तिर्की, ईशा बेला हीरो, डॉ आशुतोष कुमार, डॉ अभिनय कुमार, जिभवानी रजक, एवं महाविद्यालय के सभी संकाय के संकायाध्यक्ष एवं प्रोफेसर इस उपलक्ष पर मौजूद थे वहीं यूनिवर्सिटी से आये हुए सदस्य श्री विजय वर्मा, धीरज महतो, अनिल वीरेंद्र कुजूर, कुमुद रंजन, श्री राम मुर्मू, यह जानकारी आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी डॉ दीपक प्रसाद ने दी।
Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.
टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।
© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse