टीम एबीएन, हजारीबाग। जिले में एसीबी ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने आरटीओ कार्यालय में पदस्थापित क्लर्क विकास कच्छप को रंगे हाथ ?6000 घूस लेते किया गिरफ्तार किया है। उनकी गिरफ्तारी मंगलवार को कार्यालय से हुई है। फिलहाल डीएसपी उस कर्मचारी से पूछताछ कर रहे हैं।
आवेदक राज कुमार उम्र- 45 वर्ष, पिता- स्व० पोखन नारायण कुशवाहा सा० तिलैया, थाना- दारू, जिला- हजारीबाग के द्वारा इस आशय से आवेदन दिया गया कि, इनका (आवेदक) विजय बस (जेएच 02 एवी 8861) जो देवघर रांची मार्ग पर चलता है इसका परिमिट का रिनूअल करने के लिए प्रादेशिक परिवहन प्राधिकार कार्यालय हजारीबाग में कार्यरत लिपिक विकास कच्छप के द्वारा परमिट रिनूअल करने के एवज में आवदेक से 6,000/- रू० रिश्वत की राशि की मांग की गयी।
ये (आवेदक) रिश्वत देना नही चाहते थे। इसलिए आवश्यक कार्रवाई हेतु भ्र०नि०ब्यूरो, हजारीबाग के कार्यालय में आवेदन दिये। उक्त आवेदन के संबंध में सत्यापनकर्ता द्वारा विधिवत सत्यापन किया गया, तथा सत्यापन के क्रम में प्रादेशिक परिवहन प्राधिकार कार्यालय हजारीबाग में कार्यरत लिपिक विकास कच्छप के द्वारा परमिट रिनूअल करने के एवज में आवदेक से 6,000/- रू० रिश्वत मांगे जाने की बात की पुष्टि हुई है।
आवेदक के आवेदन एवं सत्यापनकर्ता के सत्यापन प्रतिवेदन के आधार पर भ्र०नि० ब्यूरो, हजारीबाग थाना कांड सं0- 11/24, दिनांक- 23.09.2024 पंजीकृत किया गया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, हजारीबाग के ट्रैप टीम के द्वारा आज दिनांक 24.09.2024 को प्रादेशिक परिवहन प्राधिकार कार्यालय हजारीबाग में कार्यरत लिपिक विकास कच्छप, पिता स्व० सुकरा उरांव, पता- खुखमाटोली हाउस नं0- 64 ए हिनू, पो० थाना- डोरंडा, जिला- रांची को आवेदक से 6,000/- रु० रिश्वत लेते रंगे हाथ विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के पश्चात विधिसम्मत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.
टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।
© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse