टीम एबीएन, रांची। झारखण्ड़ (राँची) ऑल इंडिया फुटबॉल फैडरेशन के तत्वधान में आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में खेले जा रहे जूनियर नेशनल बालिका फुटबॉल चैंपियनशिप-2024 में झारखंड टीम उपविजेता रहा आज झारखंड की राजधानी राँची में उपविजेता झारखंड टीम के सभी खिलाड़ियों को भारत आदिवासी पार्टी (BAP) झारखंड़ प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष अजय कच्छप जी व स्थानीय सामाजिक संगठन के संयुक्त नेतृत्व में ऑल इंडिया जूनियर नेशनल बालिका फुटबॉल चैंपियनशिप-2024 के लिए झारखंड टीम से चुने गये खिलाडी (राँची जिला गुमला, हजारीबाग, धनबाद के सभी खिलाड़ियों को जोरदार स्वागत व सम्मानित किये गये।
कार्यक्रम में मुख्य रुप से उपस्थित भारत आदिवासी पार्टी (BAP) झारखण्ड़ प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष-श्री अजय कच्छप ने सभी खिलाडियों का स्वागत व सम्मानित करते हुए सभी खिलाडियों को बधाई देते हुए अपने संबोधन में कहा कि सभी खिलाडी़ राजधानी राँची से सुदूर गाँव/टोली/प्रखंड/जिला की छात्रा है जो नेशनल फुटबॉल टीम मे शामिल थी। सभी नौजवान युवा लडका/लडकी को इन खिलाड़ियों को देखकर बहुत कुछ सिखने की जरूरत है।
ये सभी बालिका खिलाड़ियों के घर का स्थिति काफी दयनीय है इसके बावजूद अपने मेहनत के बल पर अनुशासन से खेल कूद कर अपने आप को झारखंड टीम के (U-17) जूनियर नेशनल बालिका चैंपियनशिप के दावेदारी प्रस्तुत कर ना केवल झारखंड़ टीम में चयन हुआ बल्की राष्ट्रीय चैंपियनशिप टुर्नामेंट में झारखंड़ टीम को उपविजेता बनाने में सभी खिलाडियों ने अहम योगदान भी दिया।
जिससे झारखंड़ टीम व झारखंड़ के खिलाडियों का पहचान राष्ट्रीय स्तर में बना कर झारखंड़ के नाम का झंडा गाड राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को झारखंड़ के खिलाडियों के प्रति नजर रखने के लिए मजबूर कर झारखंड़ का नाम रोशन करने वाले सभी अंडर-17 जूनियर नेशनल बालिका फुटबाॅल चैंपियनशिप-2024 में झारखण्ड राज्य को उपविजेता बनाने वाले सभी खिलाडियों को हृदय से आभार प्रकट करते हुए सभी खिलाडियों को हार्दिक बधाई व ढेर सारी शुभकामनाएँ देते हुए सभी बालिका खिलाडियों को हर संभव मदद करने की बात कहा।
इसके बाद सम्मानित कार्यक्रम में स्थानीय जनप्तिनिधि सह मुखिया-श्रीमति रेणु बाला मिंज ने बताया कि सभी खिलाडियों कों हटिया रेलवे स्टेशन से स्वागत करते हुए धरती आबा भगवान बिरसा चौक में भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा में माल्यार्पण करते हुए सभी खिलाड़ियों को पुष्प का मिला फहनाकर व फुलों का बुके प्रदान कर सम्मानित किये गये। गांव में उनके परिवार तथा ग्रामीणों के द्वारा बड़ी उत्साह के साथ पारम्परिक ढोल नगाड़ों से इनका स्वगत किया गया इससे सभी खिलाडियों का मनोबल और भी ज्यादा बढ गया और सभी खिलाडियों ने एक स्वर में कहा कि अगर हमें दुबारा मौका मिला तो टीम को निश्चित ही विजेता ट्राफी दिलाने का प्रयास करेंगे।
इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से उपस्थित भारत आदिवासी पार्टी (BAP) झारखंड़ प्रदेश-कार्यकारी अध्यक्ष-अजय कच्छंप, आदिवासी सेना-केन्द्रीय उपाध्यक्ष-चिलगू उराँव, आदिवासी लहरा समाज नगडी प्रखंड़ कार्यकारी अध्यक्ष-सुमन लोहरा, ऐतिहासिक 22 पडहा समिति चेटे-सचिव-सुनिल मुण्डा, पूर्व सैनिक सह आदिवासी सेना संगठन सचिव-विश्वा तिर्की, स्थानीय मुखिया-रेणुवाला मिंज, पचायत समिति-दुर्गी पूर्ति, वार्ड सदस्य-शैलेन्द्र मुण्डा, वार्ड सदस्य-शनि उराँव वार्ड सदस्य प्रतिनिधि-हकमूल अंसारी, रोशन तिर्की, संदीप उराँव, सत्यम कच्छप, समाजसेवी-दिलीप साहु, रजनिश सिंह, अजीत उराँव, राजेन्द्र कच्छप, घसीया उराँव व अन्य शामिल हुए।
Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.
टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।
© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse