19 से शुरू होगा आइपीएल का दूसरा चरण, जानें टीमों का हाल...

 

एबीएन डेस्क। आइपीएल का दूसरा चरण 19 सिंतबर से शुरू हो जायेगा। मई में कोरोना मामलों के कारण 29 मैचों के बाद स्थगित हुई लीग के मुकाबले संयुक्त अरब अमीरात के दुबई, अबुधाबी और शारजाह में खेले जाएंगे। सीमित दर्शकों की उपस्थिति के बीच होने वाले दूसरे चरण को आगामी टी20 विश्व कप की ड्रेस रिहर्सल भी माना जा रहा है। श्रेयस की वापसी से दिल्ली मजबूत : दिल्ली कैपिटल्स टीम लगातार तीसरे साल प्लेआॅफ में पहुंचने की दावेदार है। श्रेयस अय्यर फिट होकर टीम में लौट आए हैं, इससे टीम को और मजबूती मिलेगी। दिल्ली अंक तालिका में पहले नंबर पर। संभावित टीम : पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, स्टीव स्मिथ, शिमरोन हेतमायर, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान), माकर्स स्टोइनिस, अक्षर पटेल, आर अश्विन, कैगिसो रबादा, एनरिच नोर्त्जे, आवेश खान। संभावित टीम-चेन्नई सुपर किंग्स : ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डू प्लेसिस, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (कप्तान), रविंद्र जडेजा, सैम कुरेन, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, जोश हेजलवुड और इमरान ताहिर। ये खिलाड़ी आए : जोश हेजलवुड, ये बाहर : जेसन बेहरनडोर्फ। संभावित टीम-रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर : देवदत्त, कोहली (कप्तान), रजत, मैक्सवेल, डीविलियर्स, शाहबाज अहमद, जैमीसन, वानिंदु हसारंगा, हर्षल पटेल, सिराज, युजवेंद्र चहल। ये खिलाड़ी आए : टिम डेविड, हसारंगा, दुश्मंता, जार्ज गार्टन, आकाशदीप, ये गए बाहर : फिन एलेन, जांपा, डेनियल सैमस, केन रिचर्ड्सन, सुंदर। संभावित टीम-मुंबई इंडियंस: क्विंटन डि कॉक, रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, किरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, हार्दिक, एडम मिलने, नाथन कुल्टर नाइल, ट्रेंट बोल्ट, बुमराह, राहुल चाहर। संभावित टीम-रोहित शमार् : लोकेश राहुल (कप्तान), मयंक, गेल, दीपक पूरन, शाहरुख, फैबियन, आदिल, रवि, अर्शदीप सिंह, नाथन इलिस, मोहम्मद शमी। संभावित टीम-कोलकाता नाइटराइडर्स : गिल, नीतीश, राहुल, इयोन मोर्गन (कप्तान), कार्तिक, रसेल, नारायण, प्रसिद्ध कृष्ण, शिवम मावी, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण। संभावित टीम-राजस्थान रॉयल : लुईस, यशस्वी, सैमसन (कप्तान), लिविंगस्टोन, पराग, शिवम दुबे, क्रिस मौरिस, राहुल तेवतिया, कार्तिक त्यागी, मुस्ताफिजुर रहमान, चेतन सकारिया, जयदेव उनादकट। संभावित टीम-सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वॉर्नर, ऋद्धिमान साहा, केन विलियम्सन (कप्तान), मनीष पांडेय, केदार जाधव, विजय शंकर, शेरफेन रुदरफोर्ड, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, टी नटराजन। ये खिलाड़ी आए : रुदरफोर्ड, ये खिलाड़ी गए : बेयरस्टो।

Newsletter

Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.

We do not share your information.

abnnews24

सच तो सामने आकर रहेगा

टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।

© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse