एबीएन न्यूज नेटवर्क, किस्को/लोहरदगा। सुदूरवर्ती आदिवासी क्षेत्र में स्वास्थ्य और शिक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए लोहरदगा के सांसद माननीय सुखदेव भगत ने नौर पुंप संस्था को एक अत्याधुनिक एंबुलेंस भेंट की। यह एंबुलेंस किस्को प्रखंड के मेरले (बोंगा) गांव स्थित बुधू वीर लुरकुडिया आवासीय विद्यालय परिसर में आयोजित एक सादे लेकिन गरिमामय समारोह में सौंपी गयी।
सांसद ने कहा कि इस एंबुलेंस से विद्यालय के बच्चों के साथ-साथ आसपास के गांवों के लोगों को भी सीधा लाभ मिलेगा। कार्यक्रम स्थल पर सांसद के पहुंचते ही उनका पारंपरिक ढंग से भव्य स्वागत किया गया। मौके पर आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम सांसद एवं अन्य अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया, तत्पश्चात विद्यालय की बच्चियों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
सभा को संबोधित करते हुए सांसद सुखदेव भगत ने कहा कि काम तो सभी लोग करते हैं, लेकिन इस सुदूरवर्ती क्षेत्र में शिक्षा की ज्योत जलाना और बच्चों को शिक्षित करना वास्तव में पुण्य का कार्य है। उन्होंने कहा कि इस आवासीय विद्यालय में आदिवासी बच्चों को उनकी मातृभाषा में शिक्षा देने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जिससे आने वाली पीढ़ियां अपनी भाषा और संस्कृति से जुड़ी रह सकें।
सांसद ने कहा कि वे पहले भी इस विद्यालय में आ चुके हैं और यहां की जरूरतों को भली-भांति समझते हैं। बच्चों और आसपास के ग्रामीणों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उन्होंने एंबुलेंस प्रदान की है। साथ ही विद्यालय की स्थिति को देखते हुए एक साइलेंट जनरेटर देने की भी घोषणा की। अपने संबोधन में सांसद ने कहा कि कांग्रेस नीत झारखंड सरकार द्वारा राज्य में पेसा कानून लागू किया गया है, जिससे अनुसूचित क्षेत्रों के आदिवासियों को बड़ा लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा कि कुछ लोग पेसा कानून को लेकर भ्रम फैला रहे हैं, जिनसे दूर रहने की आवश्यकता है। उन्होंने शीघ्र ही क्षेत्र में एक कार्यशाला आयोजित कर पेसा कानून की सही जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने की बात कही। विद्यालय के अध्यक्ष संजीव भगत ने एंबुलेंस देने के लिए सांसद के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गढ़कसमार पड़हा, हिसरी पड़हा एवं सेन्हा पड़हा अंतर्गत आने वाले गांवों के लोग इस एंबुलेंस सेवा का लाभ उठा सकेंगे।
मौके पर गढ़कसमार राजा मनीष उरांव, कोटवार मशुदिन उरांव, कोटवार लक्ष्मण उरांव, 12 पड़हा सेन्हा के गंगा उरांव, 12 पड़हा हिसरी के दीवान मंगलेश्वर उरांव, लोकेश उरांव, शिव शंकर टाना भगत, बालेश्वर उरांव, अनमोल उरांव, रामजीत उरांव, आलोक कुमार साहू, साजिद अहमद, फूलदेव उरांव, सोनू कुरैशी, माजिद चौधरी, कुलेश्वर उरांव, गुलाम जिलानी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.
टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।
© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse