टीम एबीएन, रांची। नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती एवं विद्या, कला और ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की आराधना के पावन पर्व बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर झारखंड कला सांस्कृतिक शोध संस्थान, रंगमंडल एवं नाट्य अकादमी के तत्वावधान में पटेल भवन, हरमू स्थित सभागार में एक भव्य एवं प्रेरणादायी चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
यह प्रतियोगिता दोपहर 12 से 3 बजे तक सफलतापूर्वक संपन्न हुई, जिसमें कुल 70 बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता को आयु वर्ग के अनुसार दो श्रेणियों में विभाजित किया गया था। जूनियर वर्ग (5 से 8 वर्ष) के बच्चों के लिए मुक्त विषय रखा गया। सीनियर वर्ग (9 से 16 वर्ष) के प्रतिभागियों के लिए मेरा प्रेरणा स्रोत सुभाष चंद्र बोस एवं सरस्वती पूजा जैसे प्रेरणादायी विषय निर्धारित किये गये।
संस्था के सचिव सह निदेशक ने प्रतियोगिता के प्रति बच्चों और अभिभावकों में अत्यंत उत्साह देखने को मिला, जो यह दर्शाता है कि आज की पीढ़ी रचनात्मकता एवं राष्ट्रप्रेम से जुड़ने को उत्सुक है। प्रतियोगिता के परिणाम जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान काव्या गुप्ता, द्वितीय स्थान सोहिनी सान्याल एवं विपुल वैभव टोप्पो, तृतीय स्थान विहान जायसवाल एवं आरिल दीप पूर्ति, सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान हृदय लकड़ा, द्वितीय स्थान वाणी वैष्णवी एवं अक्षया, तृतीय स्थान हिमांशु रजक एवं इलाक्षी कर्ण।
प्रतियोगिता के समापन के मौके पर प्रत्येक वर्ग में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार एवं मेडल प्रदान किये गये। साथ ही सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण-पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। मौके पर संस्था के निदेशक एवं वरिष्ठ रंगकर्मी-साहित्यकार प्रो. डॉ. दीपक प्रसाद ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों का मूल उद्देश्य बच्चों में रचनात्मक सोच, सांस्कृतिक चेतना, आत्मविश्वास तथा राष्ट्रप्रेम की भावना को विकसित करना है।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस जैसे महान क्रांतिकारी का जीवन बच्चों के लिए प्रेरणा का अक्षय स्रोत है। कला के माध्यम से यदि बच्चे राष्ट्र, संस्कृति और समाज से जुड़ते हैं, तो यह समाज के उज्ज्वल भविष्य का संकेत है। उन्होंने आगे कहा कि झारखंड कला सांस्कृतिक शोध संस्थान भविष्य में भी शिक्षा, कला, संस्कृति, शोध एवं स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में निरंतर कार्य करता रहेगा तथा बच्चों के लिए जागरूकता कार्यक्रम, व्यक्तित्व विकास कार्यशालाएं, कला प्रशिक्षण एवं सामाजिक चेतना से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आर्ट कनेक्शन ड्राइंग क्लास के बच्चों की सराहनीय सहभागिता रही। साथ ही प्रीति गुप्ता, प्रीतिका जायसवाल एवं ज्योति मिश्रा के विशेष सहयोग के लिए संस्था ने आभार व्यक्त किया। प्रतियोगिता में जूरी जज के रूप में संप्रीति पाल, दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. मंजूषा पूर्ति (बिरसा कॉलेज) तथा प्रो. डॉ. दीपक प्रसाद उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराने में सभी प्रतिभागियों के माता-पिता एवं अभिभावकों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिसके लिए संस्था ने सभी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।
Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.
टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।
© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse