भारतीय टीम ने भारत-नेपाल दिव्यांगजन टी-20 सीरीज पर जमाया कब्जा

 

  • दूसरा मैच 10 विकेट से जीत भारतीय टीम ने भारत-नेपाल दिव्यांगजन टी-20 सीरीज पर किया कब्जा 
  • विकेटकीपर बल्लेबाज राहुल शर्मा बने मैन ऑफ द मैच

एबीएन स्पोर्ट्स डेस्क। भारत एवं नेपाल के बीच दिव्यांगजनों का 03 अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट मैच सीरिज- चैंपियन स्पिरिट कप के दूसरे मैच में 10 विकेट की शानदार जीत हासिल कर 2-0 की अपराजेय बढ़त हासिल कर ली। नेपाल ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए रमजान अली के 27 गेंदों में 43 रनों के बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 139 रन बनाए। 

भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम ने विकेटकीपर बल्लेबाज राहुल शर्मा के 53 गेंदों में 63 रन और कप्तान सूव्रो जोरदर के तबाड़तोड़ 55 रनों के बदौलत 140 रनों का लक्ष्य बिना कोई विकेट खोए 16.1 ओवरों में हासिल कर लिया। राहुल शर्मा शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुने गए। 

नेपाल की ओर से सुखलाल ने 22 और प्रिंस कुमार चौबे ने 17 रनों की उपयोगी पारी खेली। पहले मैच के मैन ऑफ द मैच साजिद तंबोली ने आज फिर शानदार गेंदबाजी करते हुए 24 रन देकर 3 विकेट लिया जबकि महनतेश को 2 और अकीब मलिक को एक विकेट प्राप्त हुआ। 

विदित हो कि उषा मार्टिन विश्वविद्यालय परिसर अनगड़ा स्थित अमिताभ चौधरी क्रिकेट स्टेडियम राँची में झारखण्ड डिसेबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा राउन्ड टेबल इंडिया झारखण्ड विकलांग जन फोरम, झारखण्ड शिक्षा परियोजना परिषद, झारखण्ड सरकार, एनटीपीसी, पीएनबी, एचपी, सीएमपीडीआई, मेघा दूध, लीड्स, सेवा सदन कोडरमा, झारक्राफ्ट, आशा, मिशन ब्लू फाउंडेशन, लोक मंगलम सोसाइटी, टेन्डर हर्ट स्कूल, धुनकी, नव भारत जागृति केंद्र, केंपटी, जेनिथ सहित अन्य स्थानीय स्थानीय संस्थाओं के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। 

झारखण्ड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन ने दिव्यांग खिलाड़ियों के सम्मान और हौसला अफजाई के लिए खिलाड़ियों एवं पदाधिकारियों के लिए रात्री भोज का आयोजन किया हैं। डीसीसीबीआई के अध्यक्ष मुकेश कंचन एवं झारखण्ड डिसेबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल मेहता ने इसे दिव्यांगजनों के समावेश की दिशा में अति मत्वपूर्ण कदम बताया। आज मैच का उद्घाटन डीसीसीबीआई के महासचिव हारून रशीद ने किया। 

मैच के दौरान राउन्ड टेबल इंडिया के राँची चैप्टर के अध्यक्ष आकाश खोसला, अभिजीत मोहंती (राउरकेला) -एरिया चेयर राउंड टेबल इंडिया, अमन चौर्दिया (नेशनल स्पोर्ट्स कन्वीनर) हैदराबाद, आदित्य खेमका, राहुल सिंघानिया, सनी केडिया, अंकित धंधारिया, दुर्गा मण्डल,  प्रियंका घोष, लोक गायक मजबूल खान, राजेश मुंडा, कृष्णा यादव असिस्टेंट कमांडर बीएसएफ,  रवि कुमार डे आदि की गरिमामय उपस्तिथि रही। उक्त जानकारी संगठ के अध्यक्ष राहुल मेहता ने दी।

Newsletter

Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.

We do not share your information.

abnnews24

सच तो सामने आकर रहेगा

टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।

© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse