एबीएन न्यूज नेटवर्क, लोहरदगा। इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस (इंटक) की एक महत्वपूर्ण बैठक हिंडालको द्वारा संचालित गुरदारी माइंस के खदान में यूनियन के अध्यक्ष आलोक कुमार साहू की अध्यक्षता में हुआ। इस बैठक में सैकड़ो मजदूर उपस्थित थे।
बैठक में मजदूरों ने बहुत सारी समस्याओं से अवगत कराते हुए उसका निदान करने की मांग की। रैयतों की जमीन समतलीकरण कराने, मजदूरी बढ़ाने, ड्रेस उपलब्ध कराने, जूता उपलब्ध कराने, मजदूरी में किये जा रहे विसंगति को दूर करने, पहाड़ी भत्ता देने, मेडिकल भत्ता देने, एक माह के बाद वेतन मिलता है उसको समय से दिलाने, पीने के पानी की व्यवस्था करने, शिक्षा सड़क पर ध्यान देने, अच्छा दवाई उपलब्ध कराने, बस को ककरंग से डूमरपाठ तक चलाने जैसे अनेक समस्याओं से अवगत कराया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए आलोक कुमार साहू ने कहा कि इंटक यूनियन राष्ट्रीय स्तर का संगठन है। पूरे राष्ट्र में मजदूरों के हक हुकुक के लिए लड़ाई लड़ता है। गुरदारीमाइंस में भी मजदूरों का उसका हक नहीं मिल रहा है। इंटक यूनियन संघर्ष कर मजदूरों के हक एवं उसका अधिकार दिलाने के लिए प्रयास करेगा। हिंडालको कंपनी को मजदूर का जो हक है उसे देना होगा।
गुरदारी एवं आसपास के माइंस क्षेत्र में पेयजल स्वास्थ्य शिक्षा सड़क जैसे बुनियादी समस्याओं को दूर करने के लिए हिंडालको कंपनी कोई ध्यान नहीं देती है। रैयत जिसके कारण हिंडालको कंपनी चलता है, न रैयत का जमीन समतलीकरण किया जाता है ना ही उसका गाड़ी का नंबर लगाया जाता है न ही उसको एग्रीमेंट पेपर दिया जाता है।
हिंडालको शीघ्र अगर मजदूरों की मांगों को पूरा नहीं करती है तो इंटक यूनियन व्यापक आंदोलन करेगी। बैठक समाप्त होने के उपरांत इंटक अध्यक्ष आलोक कुमार साहू के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल मैनेजर विद्यासागर सिंह से मिलकर मजदूरों की समस्याओं से अवगत कराते हुए उसका निदान करने का निर्देश दिये। बैठक में मजदूर नेता दीप दयाल सारस, महात्मा उरांव, गुड्डू शर्मा, अमित एक्का, बबलू मुंडा, पास्कल विडियो सहित अनेक मजदूर उपस्थित थे।
Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.
टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।
© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse