खतियान और छात्रों की मांग को लेकर आंदोलन तय : देवेंद्र नाथ महतो

 

विधायक जयराम महतो पदयात्रा को हरी झंडी से करेंगे विदा 

06 दिवसीय पदयात्रा सह एक दिवसीय विधानसभा समक्ष धरना प्रदर्शन 

टीम एबीएन, रांची। राज्य में शीतकालीन सत्र शुरू होने जा रहा है, जो 5 दिसंबर से शुरू होकर 11 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान विभिन्न जनकल्याण से जुड़े मुद्दों पर बहस होगा। इस दौरान झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा ने सदन के बाहर राज्यव्यापी आंदोलन करने का एलान कर दिया है। खतियान एवं छात्रों के विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन करेंगे। 

इसके तहत 06 दिवसीय पदयात्रा एवं एक दिवसीय विधानसभा समक्ष धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। 04 दिसंबर को विधायक जयराम कुमार महतो डुमरी में हरी झंडी के साथ पदयात्रा को राजधानी के लिए विदा करेंगे। यह पदयात्रा अपने निर्धारित रुट बोकारो, हजारीबाग, रामगढ़ होते हुए (09 दिसंबर को) राजधानी रांची प्रवेश करेंगे। 

मंगलवार को विधानसभा के समक्ष एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन किया जायेगा। संगठन के केंद्रीय वरीय उपाध्यक्ष देवेंद्र नाथ महतो ने आज (बुधवार) सामूहिक मीडिया कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि झारखंड सरकार के मुख्य सचिव महोदय, पुलिस निदेशक, एवं निर्धारित पदयात्रा रुट के सभी उपायुक्त को आंदोलन की सूचनार्थ प्रदान कर दिया गया है। खतियान के मांग को लेकर हमारा संगठन कटिबद्ध है। सरकार के प्रति छात्रों में भारी नाराजगी है। सरकार छात्रों के मांगों को लेकर लगातार नजर अंदाज कर रही है।  

आंदोलन की मुख्य मांगें 

  • प्री-मैट्रिक व पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति राशि भुगतान करें। 
  • जेपीएससी और जेएसएससी की लंबित परीक्षाएं अतिशीघ्र संपन्न करें।  
  • प्रतियोगी परीक्षा कैलेंडर जारी कर ससमय कड़ाई से पालन करें। 
  • खतियान आधारित नियोजन नीति लागू कर राज्य के सभी रिक्त पदों को भरा जाए।  
  • गैर सरकारी विभागों में 75% भागीदारी मूल झारखंडीयो को सूचित किया जाए।  

कुल 180 किलोमीटर पदयात्रा का जारी निर्धारित रुट 

  • डुमरी चिरैया मोड़ (शुरूआत) होकर - बगोदर - विष्णुगढ़ चौक (हजारीबाग)- टाटीझरिया- दारू - सदर - सिघानी चौक - कौरा चौक- मटवारी चौक - डिस्ट्रिक मोड़ (गांधी मैदान) - पुराना बस स्टैंड चौक - नया बस स्टैण्ड चौक - संत कोलंबस चौक - भारत माता चौक - चूरचू - मांडू (रामगढ) - रामगढ़ चौक - पटेल चौक - ओरमांझी चौक (रांची) - विकास चौक - बीआइटी मोड़ -  बूटी मोड़ - बरियातू रोड - रिम्स चौक - करमटोली चौक - एसएसपी चौक - मछलीघर चौक -  सूचना भवन चौक - रातु रोड चौक - किशोरगंज चौक - सहजानंद चौक - हरमू चौक - अरगोड़ा चौक - बिरसा चौक - पुराना विधानसभा चौक -  शहीद मैदान चौक - नया विधानसभा परिसर (धरना-प्रदर्शन स्थल)। 

बताते चलें कि इससे पूर्व मंगलवार को रायल ब्लू रेस्टोरेंट हजारीबाग में पार्टी संगठन पदाधिकारियों के द्वारा सामूहिक बैठक हुई थी। जिसमें आंदोलन के सुचारू सफल पर गंभीर चर्चा परिचर्चा किया गया।

Newsletter

Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.

We do not share your information.

Tranding

abnnews24

सच तो सामने आकर रहेगा

टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।

© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse