टीम एबीएन, रांची। आज दिन रविवार दोपहर 2 बजे से गंगा आश्रम होटल में अतिथि शिक्षकों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बतलाया कि माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों की अवहेलना की जा रही है। अतिथि शिक्षकों को काम करने से रोका जा रहा है, जबकि माननीय उच्च न्यायालय का निर्देशन है कि जब तक सुनवाई पूरी नहीं हो जाती है तब तक अतिथि शिक्षकों को नहीं हटाया जा सकता है।
इसके बावजूद रांची विश्वविद्यालय के द्वारा उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग झारखंड सरकार के संकल्प का हवाला देते हुए काम करने से रोका जा रहा है। इसके लिए विश्वविद्यालय के पदाधिकारी विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष एवं महाविद्यालय के प्राचार्य को मौखिक रूप से निर्देशन दिया है कि अतिथि शिक्षकों से काम नहीं लिया जाये एवं इन्हें हाजरी बनाने से रोका जाये। जिसके कारण अतिथि शिक्षकों की हाजिरी का रजिस्टर हटा दिया गया है।
वहीं कुछ महाविद्यालयों में हाजरी रजिस्टर और बायोमेट्रिक मशीन भी हटा दिया गया है। वहीं दूसरी ओर इन अतिथि शिक्षकों को 18 महीने से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय हो चुकी है। संघ के अध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने कहा कि पिछली हेमंत सरकार ने 14/ 10/ 2024 को अपने अंतिम कैबिनेट में अतिथि शिक्षकों को आवश्यकता आधारित शिक्षक के रूप में समायोजित करने का प्रस्ताव पारित किया लेकिन इसके द्वारा जो संकल्प बनाया गया संकल्प काफी भ्रामक है, जिसके कारण अतिथि शिक्षकों का न तो अभी तक समायोजन हो पाया है। वहीं दूसरी ओर इसी संकल्प का हवाला देते हुए हमें काम करने से रोका जा रहा है।
इस पर इन्होंने सरकार से अनुरोध किया है कि अतिथि शिक्षकों से संबंधित अंतिम कैबिनेट में पारित संकल्प पर पुनर्विचार किया जाये एवं उस पर संशोधन किया जाए तथा हमारी समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जाये। वहीं मोहम्मद ताल्हा ने कहा कि हमें पिछले 18 महीने से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है जिसके कारण सभी अतिथि शिक्षकों की माली हालत अत्यंत दयनीय हो चुकी है।
वहीं दूसरी ओर इन्होंने बताया कि लगभग 9 वर्ष पूर्व हमारी नियुक्ति विश्वविद्यालय में शिक्षकों की कमी तथा GER बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया है। इसके लिए सभी विभागों में विद्यार्थियों के नामांकन की संख्या बढ़ा दी गयी, जिसके कारण वर्तमान समय में सभी विभागों में डबल संख्या में विद्यार्थी अध्ययन कर रहे हैं।
अब स्थिति यह हो चुकी है कि विद्यार्थियों की संख्या तो बढ़ चुकी है लेकिन इन्हें पढ़ाने वाले शिक्षकों को हटाने का प्रावधान कर दिया गया है। डॉ साहब आर्यन ने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा सबसे पहले हमारी नियुक्ति नियम संगत तरीके से विभिन्न विज्ञापनों के माध्यम से हुई है इसके बावजूद हमें फिर से नयी नियुक्ति प्रक्रिया में आवेदन कराना हमारे साथ दुर्व्यवहार और शिक्षकों के सम्मान से खिलवाड़ है।
संघ के संयोजक डॉ धीरज कुमार सिंह सूर्यवंशी ने कहा कि कैबिनेट के द्वारा उस संकल्प को भी समाप्त कर दिया गया, जिस संकल्प के द्वारा हमारी नियुक्ति की गयी थी अर्थात हमारा आधार ही समाप्त हो जाये, जिससे हम अपना अधिकार भी न मांग सके।
अतः अतिथि शिक्षक संघ ने राज्य सरकार से राज्य सरकार से मांग किया कि तत्काल संकल्प संख्या 1609 में आवश्यक संशोधन करते हुए अतिथि शिक्षकों को आवश्यकता आधारित सहायक प्रध्यापक के रूप में समायोजित करें साथी उनके सभी बकाया मानदेय का भी तत्काल भुगतान करें।
इस दौरान प्रेम शंकर तिवारी, शिवकुमार, आलोक उत्पल, राजु हजाम, डॉ विद्याधर मेहता, निहारिका महतो, शहबाज आलम, मोहम्मद तल्हा, डॉ हैदर अली, सुमित बड़ी संख्या में अतिथि शिक्षक उपस्थित थे। उक्त जानकारी झारखंड अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने दी।
टीम एबीएन, रांची। झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने सभी जिलों के एसएसपी और एसपी को उनके अधीन थानों में समय पर एफआईआर दर्ज करने और जनता के साथ अच्छा व्यवहार करने का निर्देश दिया है। डीजीपी ने आम जनता के प्रति पुलिसकर्मियों के व्यवहार में सुधार लाने के लिए दिशा-निर्देश जारी किये हैं।
डीजीपी ने साइबर अपराध, एसटी-एससी, ह्यूमन ट्रैफिकिंग एवं महिला अपराध से संबंधित भुक्तभोगी के आवेदन पर आवेदित थाने में ही एफआईआर दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई किये जाने के लिए निर्देश दिया है। उन्होंने किसी भी पीड़ित महिला के आवेदन पर क्षेत्र के संबंध में विचार किये बिना अविलंब आवेदित थाने में एफआईआर दर्ज किये जाने के लिए निर्देश दिया है।
साथ ही सभी क्षेत्रीय पुलिस उप-महानिरीक्षक एवं सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया कि अपने-अपने जिलों और क्षेत्र में ऐसी व्यवस्था कायम करें कि यदि थाना प्रभारियों के जरिये आम जनता के आवेदन पर आवश्यक कार्रवाई नहीं की जाती है, तो वे अपनी शिकायतों को वरीय अधिकारियों (आईजी, डीआईजी, एसपी) के पास दर्ज करा सकें।
डीजीपी ने पुलिस अधीक्षक और क्षेत्रीय पुलिस उप-महानिरीक्षक को भ्रमण के दौरान थानेदारों और थाने पर पदस्थापित मुंशी और अन्य कर्मियों को आम जनता के प्रति अच्छा व्यवहार करने के लिए प्रेरित करने का भी निर्देश दिया।
डीजीपी ने इस संबंध में सीआईडी के आईजी और स्पेशल ब्रांच को निर्देश दिया कि प्रत्येक जिले में उनके इकाई से प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों और पुलिसकर्मियों को निर्देश दें कि वे जनता के साथ दुर्व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मियों पर निगाह रखें। यदि इस तरह कोई दृष्टांत प्रकाश में आता है तो यथाशीघ्र वरीय अधिकारियों को अवगत कराएंगे, ताकि उनके स्तर से दुर्व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कड़ी अनुशासनिक कार्रवाई की जा सके।
टीम एबीएन, रांची। जोहार लॉर्ड बुद्धा फाउंडेशन, कोकर के द्वारा आयोजित एवं स्वर्गीय पन्ना लाल अग्रवाल के परिवार के द्वारा प्रायोजित पन्ना लाल अग्रवाल बाल संस्कार केंद्र का उद्घाटन अनगढा प्रखंड के राजाबांध गांव में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि राम लखन सिंह यादव कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ जीपी सिंह, विशिष्ट अतिथि एसबीआई के ब्रांच मैनेजर रश्मि अग्रवाल एवं अतिथि सरोज कुमार मित्तल ने दीप प्रज्वलित कर किया।
मुख्य अतिथि डॉ जीपी सिंह ने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसी माध्यम है जिसका उपयोग कर हम किसी भी अच्छे पद को प्राप्त कर सकते हैं। सरोज कुमार मित्तल ने कहा कि हम समाज के लिए कुछ अच्छा करें यह मेरा सौभाग्य होगा।
फाउंडेशन के डायरेक्टर भारत भूषण ने कहा कि जिस तरह देखने के लिए आंख का होना जरूरी है उसी तरह सही सोचे और समझने के लिए ज्ञान का होना जरूरी है। ज्ञानी मनुष्य ही सही और गलत का फैसला करने में सक्षम होते हैं।
उद्घाटन के दौरान 25 बच्चों को पठन-पाठन सामग्री दिया गया। कार्यक्रम का संचालन जुगल बेदिया ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रंजीत बेदिया, विडंबर बेदिया, दीपेंद्र बेदिया, वार्ड सदस्य सुमन कुमारी, सावित्री कुमारी, अंजलि कुमारी एवं गोपाल बेदिया उपस्थित रहे।
टीम एबीएन, रांची। रातू रोड धोबी मोहल्ला निवासी स्व अशोक वर्मा की विवाहिता विनीता देवी ने अपने ननद और ननदोसी की प्रताड़ना से शिकार होकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने से पहले विनीता ने एक सुसाइड नोट छोड़ा, जिसमें उसने अपनी आत्महत्या का जिम्मेवार ननद और ननदोसी हेमा वर्मा उर्फ रेखा, रीना वर्मा, सुबोध कुमार के द्वारा अपने ऊपर सोना चोरी का झूठा आरोप लगाने पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का उल्लेख किया।
साथ ही करीब 2 महीने से उसे सोना चोरी के आरोप में प्रताड़ित किया जा रहा था। साथ ही गलत-गलत लांक्षण लगाये जा रहे थे और गाली-गलौज कर जलील किया जा रहा था। जिससे वह मानसिक रूप से बहुत ही परेशान रहा करती थीं। अपने ऊपर लगे आरोप से वह बहुत ही आत्मग्लानि महसूस कर रही थी और झूठा आरोप लगाने से तंग आकर 6 दिसंबर को प्रात: 4 बजे अपनी छत से कूद कर आत्महत्या कर ली।
यह आत्महत्या नहीं बल्कि एक साजिश थी, जिसके तहत उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था और गंदी-गंदी गालियां दी जाती थीं। इन्हीं कारणों से आहत होकर उसने यह कदम उठाया। वास्तव में यह आत्महत्या नहीं बल्कि एक मानसिक साजिश थी जिसके कारण तंग आकर विनीता कुमारी ने आत्महत्या कर ली। यह एक ऐसा मार्मिक घटना है जिसे जिसने भी देखा और सुना वह सन्न रह गया।
आरोपी सुबोध कुमार सरकारी नौकरी के दम पर रांची के विभिन्न थानों में पीड़िता का पोस्टमार्टम में भी अनेक अड़चन लगाये। इस संबंध में पीड़िता के परिजनों की तरफ से सुखदेव नगर थाना में एक लिखित बयान दर्ज करवाया है ताकि आरोपियों को सजा मिल सके। इस पर भी आरोपियों ने लीपापोती का प्रयास किया है। सवाल उठता है कि क्या हम एक ऐसे समाज में रहते हैं जहां इस तरह न्याय का गला घोटा जायेगा? पीड़िता के परिजनों द्वारा न्याय के लिए प्रयास किया जा रहा है।
टीम एबीएन, रांची। झारखंड में अपराधियों के हौसले सातवें आसमान पर है। इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वो अब देश के रक्षा मंत्री को भी धमकी देने लगे हैं। दरअसल केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री और रांची के सांसद संजय सेठ से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी है। बता दें कि अभी संसद का शीतलाकीन सत्र चल रहा है और केंद्रीय मंत्री संजय सेठ दिल्ली में हैं तभी उनके मोबाइल पर मैसेज के जरिये धमकी दी गयी है।
जानकारी के मुताबिक मामले को लेकर दिल्ली में प्राथमिकी भी दर्ज की जा चुकी है। संजय सेठ शीतकालीन सत्र में भाग लेने के बाद आज रांची पहुंचे हैं। रांची पहुंचने के बाद उन्होंने कहा कि चिंता करने की बात नहीं पूरे मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही। संजय सेठ ने कहा कि पूरे मामले से झारखंड के डीजीपी को भी अवगत कराया गया है।
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि जिस फोन नंबर से संजय सेठ को मैसेज आया था वो रांची के कांके इलाके के होचर का है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है, हालांकि इस मामले में अभी तक किसी गिरफ्तारी नहीं हुई है। वहीं दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम भी इस मामले को लेकर जांच कर रही है।
साथ ही झारखंड पुलिस भी संजय सेठ को धमकी देने वाले आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश लगातार कर रही है। फिलहाल फोन के मैसेज के लोकेशन के हिसाब से पुलिस उन इलाकों में लगातार छापेमारी कर रही है जहां से केंद्रीय मंत्री को फोन किया गया था। संजय सेठ ने कहा है कि पुलिस इस मामले को लेकर उनके साथ पूरा सहयोग कर रही है। उम्मीद है कि पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार भी कर लेगी।
एबीएन न्यूज नेटवर्क, गुमला। जिला में डुमरी थाना क्षेत्र के नवाडीह पंचायत अंतर्गत बिर्री पेट्रोल पंप के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां दो बाइक की सीधी भिड़ंत होने से मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गयी। वहीं इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं।
ग्रामीणों और प्रत्यक्षदर्शियों के बताये अनुसार, शुक्रवार को साप्ताहिक बाजार से आ रही बाइक सवार विपरीत दिशा से आ रही दूसरी बाइक की सीधी टक्कर हो गयी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये और उसमें सवार लोग हवा में उछल गये। जिससे सभी सड़क पर ही इधर-उधर गिर गये। वहीं ग्रामीणों एवं राहगीरों के सहयोग से 108 नंबर में फोन किया व पुलिस प्रशासन को सूचना दी गयी।
जानकारी मिलने के बाद मौके पर एंबुलेंस के पहुंचने पर सभी लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरी पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं तीन गंभीर रूप से घायलों को बेहतर उपचार के लिए जिला सदर अस्पताल गुमला भेज दिया गया है।
इस हादसे में मारे गये लोगों में अनमोल कुजूर (35 वर्ष) पिता लाजरुस कुजूर ग्राम बिर्री और पिंगल मिंज (30 वर्ष) पिता एडवर्ड मिंज शामिल हैं। वहीं घायलों में जेम्स मिंज (45 वर्ष) पिता स्व गब्रियल मिंज ग्राम बिर्री, प्रताप केरकेट्टा पिता बसिल केरकेट्टा (30 वर्ष) भेलवतला एवं माइकल बरवा (32 वर्ष) पिता प्रकाश बरवा भेलवतला के नाम शामिल हैं।
टीम एबीएन, रांची। झारखंड के प्रसिद्ध खादी, हस्तशिल्प एवं सरस मेला का आयोजन रांची के मोरहाबादी मैदान में 20 दिसंबर से 6 जनवरी तक होने जा रहा है। इसकी तैयारी झारखंड राज्य खादी बोर्ड द्वारा की जा रही है।
खादी बोर्ड की सीईओ सुमन पाठक ने बताया है कि मेला में देश भर के तकरीबन 400 से 500 स्टॉल लगाये जायेंगे। इसका 20 दिसंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उदघाटन करेंगे। इस दौरान उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे।
मोरहाबादी में आयोजित होने वाले इस मेले में विभिन्न राज्यों की हस्तकला और हस्तशिल्प की कारीगरी देखने को मिलेगी। साथ ही फूड स्टॉल और बच्चों के मनोरंजन की भी व्यवस्था रहेगी। प्रतिदिन कार्यक्रमों का आयोजन होगा। मेले में बुकिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगाये जा रहे हैं।
टीम एबीएन, रांची। झारखंड की राजधानी रांची में आदिवासी युवा महोत्सव 2024 का आयोजन किया जा रहा है। इस महोत्सव की ब्रांड एंबेसडर कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की होंगी। इसके साथ ही आयोजन समिति ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित करने का निर्णय लिया है। इसका आयोजन रांची विश्वविद्यालय के दीक्षांत मंडप में 14 और 15 दिसंबर को होगा।
इस महोत्सव का उद्देश्य आदिवासी युवाओं में अपनी भाषा, संस्कृति, जीवनशैली और प्रकृति प्रेम के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। इसके साथ ही इस मंच पर आदिवासी और आधुनिक कलाओं और कलाकारों को एक साथ प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा। बता दें कि युवा महोत्सव में 33 आदिवासी समुदाय भाग लेंगे।
उल्लेखनीय है कि इस साल युवा महोत्सव का नेतृत्व एक समिति कर रही है, जिसकी अगुवाई युवा समाजसेवी व समिति अध्यक्ष बिपिन टोप्पो और कार्यकारी अध्यक्ष शशि पन्ना कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार, महोत्सव में 33 आदिवासी समुदाय भाग लेंगे, जो मंच पर अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रदर्शन करेंगे।
जानकारी हो कि इस कार्यक्रम में पारंपरिक नृत्य, गीत, भोजन, रॉक बैंड शो, फैशन शो, सामाजिक मुद्दों पर आधारित नाटक, आदिवासी उद्यमियों का मेला, पैनल चर्चा, नेतृत्व विकास कार्यक्रम और करियर परामर्श जैसी कई गतिविधियां शामिल हैं।
वहीं, महोत्सव में कई प्रसिद्ध कलाकार- जैसे नितेश कच्छप, एल्विन रोजारियो, दीपक तिर्की, अमन कच्छप, दीपक लोहार, साउंड ऑफ झारखंड बैंड और राजू मुर्मू भी अपनी प्रस्तुतियां पेश करेंगे। इस साल महोत्सव में 2 फैशन शो भी आयोजित किये जायेंगे।
इनमें से एक फैशन शो युवा मॉडल्स और दूसरा 10 साल से कम आयु के बच्चों के लिए किया जायेगा। इस दौरान रांची के अलग-अलग कॉलेजों की युवा टीम भी अपने सांस्कृतिक नृत्य और गायन का प्रदर्शन करेगी, इसके लिए उन्हें आमंत्रित किया गया है।
Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.
टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।
© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse