झारखंड

View All
Published / 2021-03-18 12:56:48
सड़ा गेहूं लेने से डीलर ने किया इनकार, बवाल

भवनाथपुर। एफसीआई गोदाम से गुरुवार को पीडीएस दुकानदार को मार्च माह का गेहूं सड़ा हुआ मिलने पर दुकानदार ने लेने से इन्कार कर दिया। जिसकी सूचना मिलते ही विधायक प्रतिनिधि सुनील सिंह, मंडल अध्यक्ष सोना किशोर यादव कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे। जहां ट्रैक्टर पर लदा हुआ सड़ा गेहूं देखकर आग बबूला होते हुए जमकर बवाल काटा। भवनाथपुर एफसीआई गोदाम हमेशा से राशन सड़ने के मामले में सुर्खियों में रहा है। गुरुवार को मकरी पंचायत के बरवाबांध डीलर शेरबहादुर राम पीडीएस दुकान के लिए गेहूं लेने आये थे। गेहंू मार्च माह का अंत्योदय व पीएच का लोड किया जा रहा था। इसी क्रम में सड़ा हुआ गेहूं देखकर भड़कते हुए लेने से इंकार कर दिया। इसकी सूचना विधायक प्रतिनिधि सुनील सिंह व मंडल अध्यक्ष सोनाकिशोर यादव को मिली। गोदाम पर देखा तो ट्रैक्टर पर सड़ा हुआ गेहूं लदा था। उक्त लोगों ने जमकर बवाल किया। इस दौरान डोर स्टेप डिलीवरी का संवेदक भी नहीं था। वहा पुछे जाने पर गेहंू किसके आदेश से दिया जा रहा था किसी ने नहीं बताया। मौके पर झगराखांड निवासी सत्यनारायण पाठक थे। उन्होंने बताया गोदाम की चाभी गोदाम मैनेजर सह कर्मचारी रमेश पाण्डेय ने दी थी। यह कहते हुए कि राशन वितरण के लिए ताला खोल दीजिएगा। एक सप्ताह पूर्व गोदाम का चार्ज लिए रमेश पाण्डेय ने कहा यह हमारे समय का राशन नहीं है। सहायक अरूनेश कुमार पहले चार्ज में थे उन्हीं के समय का राशन है। विधायक प्रतिनिधि सुनील सिंह, मंडल अध्यक्ष सोनाकिशोर यादव ने कहा गोदाम के प्रभार में जो हो रहा वो लोग गरीबों का निवाला गटक कर मालामाल होते रहे हैं और गरीबों को सड़ा गला अनाज देते हैं। उन्होने उपायुक्त व जिला आपूर्ति पदाधिकारी से शिकायत करने की बात कही। एफसीआई गोदाम से डीलर के दुकान तक राशन पहुंचाने के लिए सरकार ने डोर स्टेप डिलीवरी के माध्यम से संवेदक नियुक्त किया है। भवनाथपुर के लिए मेराल के अजय गुप्ता है। लेकिन राशन लोड करते समय डोर स्टेप का कोई हि आदमी नहीं था। डीलर स्वयं राशन ले जा रहे थे। उल्लेखनीय है कि गोदाम का प्रभारी पूर्व में सहायक अरूनेश कुमार को मिला था लेकिन पिछले महीने उनके स्थानांतरण के बाद अंचल कर्मचारी रमेश पाण्डेय को मिला है। तत्कालीन बीडीओ गुलाम समदानी के कार्यकाल में 50 क्विंटल चावल सड़ा था। इतना ही नहीं 100 क्विंटल चावल तीन चार वर्ष पूर्व अरूनेश के रिजन में सड़ा था। 50 से अधिक बोड़ा सड़ा था जिसे अधिकारियों कि मिलिभगत से रफा दफा किया गया था। यदि मामले की जांच की जाए तो अभी भी चिनी सड़ा मिलने की संभावना है। बीडीओ सह एमओ रविन्द्र कुमार से संपर्क करने की कोशिश की परंतु मोबाईल बंद मिला।

Published / 2021-03-18 12:47:12
गुमला : कोयल नदी से बालू उठाव पर रोक लगाने की मांग

गुमला। सिसई प्रखंड के लरंगों व घाघरा प्रखंड के नवडीहा के ग्रामीणों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर कोयल नदी लरंगों व बालाखटंगा से बालू के उठाव पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि एक ही नदी के दो छोर पर दोनों गांव बसे हुए हैं। लरंगों सीमा के नदी के खाता नंबर 162 व प्लॉट नंबर एक में बालाखटंगा सीमा पर खाता नंबर 38 प्लॉट नंबर 568 एवं 569 है। जिसका कभी सीमांकन नहीं किया गया। दोनों गांवों के लोग अपनी आवश्यकता के अनुरूप नदी के पानी का प्रयोग करते रहे हैं। वर्तमान में जेएसएमडीसी कंपनी के द्वारा लरंगों क्षेत्र में बालू उठाव का लीज लिया गया है। जबकि बालू उठाव का कार्य बालाखटंगा क्षेत्र से कंपनी अवैध रूप से कर रही है। नदी के बिना सीमांकन के ही बालू का अवैध उठाव किया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि कोयल नदी में 20 करोड की लागत से पुल निर्माण व जलापूर्ति के लिए दो इंटक वेल का निर्माण किया जा रहा है। बालू के अवैध उठाव से पुल के अस्तित्व पर खतरा उत्पन्न हो गया है जबकि इंटक वेल पर पानी नहीं रह पाएगा। पूर्व में भी बालू के अवैध उठाव के कारण लरंगों नदी में बना पुल क्षतिग्रस्त हो चुका है। ग्रामीणों ने कहा कि स्थानीय प्रशासन बालू उठाव में लगे कंपनी के पक्ष में अपनी राय देती है और कानून कार्रवाई की धमकी ग्रामीणों को देती है। ग्रामीणों ने उपायुक्त से तत्काल कोयल नदी में दिये गये लीज को खत्म करने की मांग की। इस अवसर पर मुखिया सुफल उरांव, मुखिया संध्या कुमारी, मंगरू उरांव, नीलम कुजूर, ललिता कुजूर, रोजनील कुजूर, संगीता देवी, सुरपित देवी, सुकरो देवी सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।

Published / 2021-03-18 12:38:05
सीरियल मौका-ए-वारदात में नजर आयेंगे पलामू के रजनीकांत

मेदिनीनगर। रंगमंच के स्टेज पर अपनी दमदार आवाज से खेलने वाले रजनीकांत इन दिनों लाइट, कैमरा, एक्शन के साथ प्ले कर रहे हैं। पलामू जिला के मेदिनीनगर के रहने वाले रजनीकांत सिंह की न्यू रिलीज सीरियल मौका-ए-वारदात नेशनल चैनल पर आने वाली है। एंड टीवी पर शुरू हुए मौका-ए-वारदात के कई एपिसोड में रजनी एक नेगेटिव किरदार में नजर आएंगे। टीम मासूम के साथ जुड़कर रंगमंच से अपनी अभिनय यात्रा शुरू करने वाले रजनीकांत अब अपना कैरियर इसी फील्ड में बनाना चाहते हैं। यही वजह है कि 2012 में थियेटर आर्टिस्ट के रूप में उभरे रजनीकांत ने चंद समय में ही दूरदर्शन, टेली फिल्म, शार्ट मूवी से होते हुए भोजपुरी, हिन्दी और साउथ की फिल्मों में भी अपनी दखल दे चुके हैं। रजनी को नेगेटिव किरदार में काम करना पसंद है। इसी तरह के रोल में वे खुद को फिट पाते हैं। 2017 से लगातार वे कैमरे के सामने नजर आ रहें है। इन दिनों कई वेब सीरीज के साथ हिन्दी और भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त रजनीकांत बताते हैं कि पलामू उनकी जन्मभूमि के साथ कर्मभूमि भी है। वे कहते हैं जीवन एक रंगमंच की तरह ही है। जहाँ कई किरदार से आपका सामना होता है। मेहनत और प्रतिभा अगर व्यक्ति में हो तो कुछ भी आड़े नहीं आता है। इसी सोच के साथ रजनीकांत खुद को तैयार कर रहें हैं।

Published / 2021-03-18 12:33:58
रांची में एलिस ने पूरे किये स्थापना के स्वर्णिम पांच साल

रांची। एलिस सेटेलाइट एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड ने अपनी स्थापना के 5 वर्ष पूरे किये। 5 साल में संस्थान ने देश में 75 से अधिक केंद्रों की स्थापना की है। इन केंद्रों के माध्यम से संस्थान ने सैकड़ों सिविल सर्विस के अभ्यर्थियों को यूपीएससी की तैयारी कराई है। इस अवसर पर पूरे देश में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। 18 साल पहले जब इस संस्थान ने देश के भावी शिक्षकों को तैयार करने की योजना बनाई थी। तब शायद इसकी सफलता को लेकर इसके संस्थापकों को भी इतनी बड़ी सफलता का अनुमान नहीं था। संस्थान के इस गौरवशाली इतिहास में लगभग 3000 अभ्यर्थी सिविल सेवा परीक्षा में सफल होकर देश के प्रति कोने में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। संस्थान में चार बार अखिल भारतीय बैंक में सर्वोच्च स्थान की प्राप्त किए युवाओं ने देश का सम्मान बढ़ाया है। वर्ष 2016 में शालीमार प्लेस दिल्ली में देशभर में कमरे में गुणवत्तापूर्ण सिविल सेवा कोचिंग प्रदान करने के उद्देश्य दूरस्थ शिक्षा सेटेलाइट प्रारंभ किया था। तकनीक के माध्यम से दिल्ली से कक्षाओं का सीधा प्रसारण किया जाता है और प्रतिभाशाली सिविल सेवा में सफलता प्राप्त करते हैं। इस अवसर पर दिल्ली के मुख्य कार्यकारी निदेशक मनीष गौतम ने कहा कि इससे जुड़े अभ्यर्थियों के लिए तैयार किया जाता है। साथ ही उनके बेहतर भविष्य को गढ़ने पर भी ध्यान दिया जाता है। एलिस से जुड़े अभ्यर्थियों को न केवल सिविल सेवा परीक्षा के लिए तैयार किया जाता है बल्कि उनके संपूर्ण व्यक्तित्व रूपांतरण पर भी ध्यान दिया जाता है, जिससे वे जीवन के सभी क्षेत्रों में सफलता प्राप्त कर सकें। श्री मनीष के गौतम ने लक्ष्य को हासिल करने की 3 सीढ़ियां बताते हुए कहा कि डिजायर, डेडीकेशन और डिटरमिनेशन। ये तीन मूल मंत्र जिसने भी ग्रहण किया उसने जीवन में नित नई ऊंचाइयों को छुआ है। मनीष के गौतम जी सेठ के सभी कर्मचारियों और छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सभी को धन्यवाद दिया।

Published / 2021-03-18 12:24:33
पलामू में डायन प्रथा पर अंकुश लगाने को सक्रिय हैं डीसी-एसपी

मेदिनीनगर। महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की ओर से डायन प्रथा उन्मूलन जागरूकता सेमिनार का आयोजन पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर स्मृति भवन में किया गया। जिला समाज कल्याण कार्यालय के द्वारा आयोजित कार्यक्रम का उदघाटन उपायुक्त शशिरंजन, पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार और डीडीसी शेखर जमुआर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर उपायुक्त ने कहा कि डायन प्रथा एक अंधविश्वास है जो समाज के लिए अभिशाप है। यह एक ऐसी कुप्रथा है जिससे पूरा राज्य प्रभावित है। अंधविश्वास का शिकार पूरा समाज हो रहा है। डायन प्रथा को सामाजिक जागरूकता से समाप्त किया जा सकता है। एसपी संजीव कुमार ने कहा कि अक्सर केस सुलझाने के सिलसिले में विभिन्न स्थानों पर जाना पड़ता है। लोग कमजोर अथवा असहाय महिलाओं को डायन बताकर उन्हें प्रताड़ित करते हैं। इस कुप्रथा के कारण कई बार स्थिति भयावह हो जाती है, लोगों की जान भी चली जाती है। उन्होंने बताया कि इन सभी घटनाओं में किसी ना किसी का स्वार्थ छुपा रहता है। हमें जरूरत है वैसे लोगों को चिन्हित करने की जो अपने स्वार्थ में सामने वाले को डायन बता कर उनका और उनके परिवार का उत्पीड़न कर रहे हैं। उन्होंने कार्यक्रम में शामिल महिला प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार एवं पूरा सिस्टम इस कुप्रथा को समाज से हटाने में जुटा हुआ है हमें जरूरत है आप सभी अपने घर, गांव तथा प्रखंड के लोगों को जागरूक करें। डीडीसी ने कहा कि विकास के इस दौर में डायन- बिसाही जैसे मामलों को भी खत्म करने की चुनौती है। कार्यक्रम के दौरान तेजस्विनी परियोजना की बालिकाओं ने डायन-बिसाही विषय पर नाटक की प्रस्तुति कर लोगों को इस विषय के बारे में जागरूक किया। बताते चलें कि जिले को डायन प्रथा जैसे अंधविश्वास से मुक्ति दिलाने के उद्देश्य से जिले में जागरूकता रथ को भी रवाना किया गया था। कार्यक्रम में प्रभा देवी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान, स्नेहलता, सभी सीडीपीओ सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

Published / 2021-03-17 15:31:38
कोरोना संकटः मोदी की वर्चुअल बैठक में शामिल हुए सीएम

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज पीएम मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक की. इस दौरान विविध राज्यों के सीएम ने अपने सुझाव रखे. राज्यों से आए सुझाव के आधार पर कोरोना के प्रसार को रोकने की रणनीति पर चर्चा की गई. पीएम मोदी ने देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि महामारी की रोकथाम में मिली हमारी सफलता को नाकामी में न बदलें. उन्होंने कहा कि फेस मास्क पहनने को लेकर अभी भी गंभीरता जरूरी है. बता दें कि देश में पिछले एक हफ्ते से कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. बीते रविवार को कोरोना के 26,386 नए मामले दर्ज किए गए थे. पिछले 85 दिनों में कोरोना का यह सर्वाधिक मामले हैं. वहीं 16 मार्च को कोरोना वायरस संक्रमण के 20,000 से अधिक मामले सामने आए थे.

Published / 2021-03-17 15:05:20
जमशेदपुर का मेडिट्रिना हॉस्पिटल बना मल्टी स्पेशियालिटी हॉस्पिटल

जमशेदपुर। आदित्यपुर स्थित मेडिट्रिना हॉस्पिटल अब मल्टी स्पेशियालिटी हॉस्पिटल के रुप में ठोस पहचान बना रहा है। इस अस्पताल में हार्ट और किडनी की बीमारियों के साथ न्यूरो से संबंधित बीमारियों और सांस एवं सीने से संबंधित बीमारियों के स्पेशलिस्ट यहां अपनी सेवाएं देने लगे हैं। त्वचा से संबंधित विशेषज्ञ भी यहां अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मेडिट्रिना हॉस्पिटल में डा अमित अग्रवाल न्यूरो डिपार्टमेंट में ज्वाइन किए हैं। डा अमित अग्रवाल एम्स दिल्ली से डीएम की डिग्री ले चुके हैं। इसी तरह एक नए कार्डियोलाजिस्ट डाक्टर अखलाक अहमद ने भी मेडीटरीना में अपनी सेवाएं देनी शुरू की है। अखलाक जमशेदपुर निवासी है और वे कार्डियोलाजी में डीएम डिग्री रखते है, जबकि चेस्ट स्पेशलिस्ट के रूप में डा श्रीकांत ने अपनी सेवाएं शुरू की हैं। मेडिट्रिना हॉस्पिटल के सेंटर हेड राजीव पिल्लई ने खबर मंत्र से एक खास बातचीत में कहा, हमारी कोशिश है मेडिट्रिना हॉस्पिटल में हमलोग हार्ट एवं किडनी की बीमारियों की तरह बेहद रियायती दर पर आदित्यपुर, सरायकेला और जमशेदपुर के लोगों को मल्टी स्पेशलिस्ट की सुविधाएं उपलब्ध कराएं। इस दिशा में विगत 3 माह में न्यूरो डिपार्टमेंट, पल्मोनोलोजी, डर्ममेटोलोजी डिपार्टमें स्थापित किए गए हैं। और इन डिपार्टमेंट से अनुभवी एवं उच्च शिक्षित चिकित्सा विशेषज्ञ जोड़े गए हैं। सेंटर हेड के मुताबिकमेडिट्रिना हॉस्पिटल में हार्ट के इलाज के साथ-साथ बाईपास सर्जरी एवं एनजीओ प्लास्टी की सुविधा पहले से मौजूद है। यहां कार्डियक सर्जन डाक्टर पार्थो चौधरी रोगियों की सेवा लंबे समय से करते आ रहे हैं, जबकि मेडिट्रिना हॉस्पिटल के संस्थापक और देश के नामी कार्डियाक सर्जन डा प्रताप कुमार एन हर महीने गंभीर रूप से बीमार ह््रदय रोगियों का आपरेशन करने के लिए जमशेदपुर आते हैं। चालू माह में 11 एवं 12 मार्च को डा प्रताप रेडी जमशेदपुर आए थे और उन्होंने गंभीर रूप से बीमार रोगियों का जटिल आपरेशन सफलतापूर्वक किया। उन्होंने बताया कि मेडिट्रिना हॉस्पिटल की उत्कृष्ट चिकित्सकीय सुविधाओं का ही परिणाम है कि हमारे अस्पताल से यूरेनियम कारपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड, एटमिक एनर्जी डिपार्टमेंट, आरएसबी ट्रांसमिशन , रेलवे , इनकम टैक्स डिपार्टमेंट, जीएसटी डिपार्टमेंट और टाटा मोटर्स जैसे बड़े ब्रांड ने अपने सदस्यों के इलाज के लिए हमारे अस्पताल को अधिकृत किया है। मेडिट्रिना हॉस्पिटल से सीआरपीएफ डीवीसी समेत कई अन्य ब्रांड भी जुड़ गए हैं। मेडीटरीना में जल्द ही पूर्व सैनिकों का कैशलेस इलाज की सुविधा भी शुरू हो जाएगी। इसके अलावा विभिन्न बीमा कंपनियों की ग्राहकों का कैशलेस इलाज भी हमारे यहां हो सकेगा। भविष्य की योजनाओं के बारे में चर्चा करते हुए सेंटर हेड राजीव पिल्लई ने बताया कि हमारे अस्पताल में आधुनिक उपकरण एवं इंफ्रास्ट्रक्चर है और दक्ष एवं अनुभवी डाक्टर तथा नर्सिंग स्टाफ एवं सपोर्ट स्टाफ है। अभी हमारे पास 55 बेड इंडोर फैसिलिटी है जिसमें हम बढ़ोतरी करना चाहते हैं और मौजूदा सुविधाओंं का ज्यादा से ज्यादा उपयोग कर हम अपने रोगियों को बेहतर सेवा करना चाहते हैं। निकट भविष्य की बात है तो झारखंड सरकार अगर हमें जमशेदपुर इंडस्ट्रियल एरिया में कम से कम 2 एकड़ प्लाट दे तो हम लोग वहां 300 बेड का अस्पताल स्थापित कर सकते हैं।

Published / 2021-03-17 12:25:34
मेदिनीनगर शहर थाना के एएसआई पांच हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार

मेदिनीनगर। एंटी करप्शन ब्यूरो ने मंगलवार को जिले के नावाबाजार के मनरेगा बीपीओ आनन्द कुमार को 12 हजार रुपए घूस लेते कंडा से गिरफ्तार किया गया था। एसीबी ने लगातार दूसरे दिन कार्रवाई करते हुए बुधवार को शहर थाना में कार्यरत सहायक पुलिस अवर निरीक्षक इंदर पासवान को पांच हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ लिया। एएसआई बिहार के नालंदा जिले के गोटिया के रहनेवाले हैं। गिरफ्तार एएसआई एक केस में जमानत देने के लिए रेड़मा निवासी कंचन गुप्ता से छह हजार रूपये रिश्वत की मांग की थी। 25 फरवरी को टाउन थाना के कंचन कुमार गुप्ता सहित अन्य को नोटिस दिया गया था और थाना बुलाया गया था। इस मामले में जब कंचन कुमार गुप्ता ने मेदिनीनगर टाउन थाना के एएसआई सह केस के अनुसंधानकर्ता इंदर पासवान से मिला तो उसे बताया गया कि 6 हजार देने पर उसके अलावा दो अन्य लोगों को मुकदमे में थाना से ही जमानत दे दी जाएगी। कंचन ने पैसे देने में असमर्थतता जतायी तो एएसआई ने कहा कि पैसा नहीं देने पर जेल भेज देंगे। एसीबी डीएसपी करूणानंद राम ने बताया कि कंचन ने इसकी शिकायत एसीबी की मेदिनीनगर कार्यालय में की थी। शिकायत के आलोक में मामले की जांच की गयी और सही पाकर कार्रवाई के लिए रणनति बनायी गयी। आवेदक को घूस के 5 हजार रुपए देकर एसीबी की टीम के साथ मौके पर भेजा गया। टाउन थाना के गेट पर जैसे ही एएसआई ने घूस के पैसे लिए मौके पर एसीबी टीम ने पैसा लेते हुए उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया। गिरफ्तार करने के बाद एएसआई को एसीबी कार्यालय लाया गया। उसके बाद एएसआई को जेल भेज दिया गया।

Page 1229 of 1231

Newsletter

Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.

We do not share your information.

abnnews24

सच तो सामने आकर रहेगा

टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।

© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse